मंगल भारत।सीधी:- जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अन्तर्गत ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द के प्रभारी सचिव जयकान्त पाण्डेय
द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जॉच कर हटाये जाने बावत् ।
ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओएवं जनपद सीईओ को आवेदन देकर उक्त सचिव के खिलाफ भारी भ्रष्टाचार की जांच की मांग करते हुए उनको ग्राम पंचायत से हटाने की मांग की गई.

विषयांकित के संबंध मे निवेदन निम्न बिन्दुओं पर है-
1. यह कि ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द मे वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम – देवरक्ष मे सुदूर सड़क
सुरुद्दीन यादव के घर से बेलहा घाट सड़क निर्माण एवं तीन नग पुलिया निर्माण विधायक मद
स्वीकृति राशि 20.73 लाख स्वीकृत की गई थी जिसकी 50 प्रतिशत राशि सरपंच सचिव के
खाते में आ चुकी थी, तथा उक्त मार्ग में 03 नग पुलिया निर्माण जनपद मद के 15वां बित्त से
स्वीकृत की गई थी जिसकी स्वीकृत राशि 11.20 लाख थी जिसमें से जनपद सदस्य महोदय
द्वारा 3 नग पुलिया निर्माण का का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। किन्तु सरपंच / सचिव द्वारा
विधायक मद के कार्य में केवल थोड़ी-थोड़ी मुरुम डाली गयी है । एवं 03 नग पुलिया का
निमाण कार्य आज दिनांक तक नही कराया गया है। जबकी उक्त राशि का आहरण मटेरियाल
में 7,03189 रुपये तथा लेवर पेमेंट 302107 /- रुपये टोटल राशि 10,05296 रुपये निकाली जा
चुकी है। जिसकी जांच करायी जाय तथा कार्य पूर्ण कराया जाय .

2. यह कि ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द में वित्तीय वर्ष 2022-23 में सुदूर सडक मोहन कोरी के घर
से पहाड़ के किनारे-किनारे कोलान बस्ती पहुच मार्ग विधायक मद की राशि 24.15 लाख रुपये
स्वीकृत की गयी थी जिसका निर्माण कार्य सरपंच / सचिव द्वारा लगभग 25 प्रतिशत से भी कम
कराया गया है जबकी उक्त कार्य की राशि मटेरियल में 632253 रुपये एवं लेबर पेमेन्ट में
802893 – रुपये टोटल राशि 1435146रुपये आहरण की जा चुकी है। उक्त सड़क की जांच
कराई जाय ।
3. यह कि ग्राम देवरछ में वित्तिय वर्ष 2022-23 में चबूतरा निर्माण विधायक निधि से स्वीकृत
किया गया था जिसकी स्वीकृत राशि 3.12 लाख थी उक्त कार्य का निर्माण आज दिनांक तक
नही कराया गया है जबकी सरपंच / सचिव द्वारा उक्त कार्य की राशि 130250रु0 आहरण किया
जा चुका है। इसकी भी जांच करायी जाय।
4. यह कि ग्राम देवरछ में सुडूर सड़क निर्माण रामदास साहू के घर से सूर्यदीन यादव के घर तक
मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत की गई थी जिसकी मटेरियल का भुगतान 232000 रु० के
लगभग एवं लेबर पेमेंट 461000 रु० टोटल राशि 693000 रु0 का आहरण किया गया है जबकी
उक्त सड़क का निर्माण कार्य आज भी आधा-अधूरा कर के छोड़ दिया गया है इसकी भी जांच
कराई जाय ।
5. यह कि ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द में स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत सामुदायिक सौचालय
स्वीकृत हुआ था जिसमें से 53000 रु० फर्जी तरीके से सरपंच सचिव द्वारा आहरण कर लिया.