बाणभट्ट गौ रक्षा सामाजिक सांस्कृतिक प्रबंध न्यास ट्रस्ट द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला क्या हुआ समापन. शहडोल.

बाणभट्ट गौ रक्षा सामाजिक सांस्कृतिक प्रबंध न्यास ट्रस्ट द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला क्या हुआ समापन. शहडोल.
रावण वध राम जी का राज्याभिषेक के साथ हुआ समापन.

मंगल भारत.ब्यौहारी:- भारतवर्ष अपनी संस्कृति के लिए देश विदेश में अपनी अलग पहचान बन चुका है.
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बोड्डीहा मैं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भीबाणभट्ट गौ रक्षा सामाजिक सांस्कृतिक प्रबंध न्यास ट्रस्ट द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला .
रामलीला का आयोजन महाशिवरात्रि 26 2025 से 123 2025 तक किया जाएगा यह आयोजन आदर्श बजरंग रामलीला कल मंडली मगराज चित्रकूट के कलाकारों द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में दूर-दूर से लोग रामलीला का कार्यक्रम देखने के लिए आ रहे हैं .

रावण वध राम जी का राज्याभिषेक के साथ हुआ समापन हुआ. कार्यक्रम के समापन के बाद कलाकारों द्वारा नृत्य कला से ग्रामीण जनों का मनोरंजन किया गया कलाकारों को कार्यक्रम के संचालक अनिल कुमार प्यासी द्वारा सम्मानित कर विदाई की गई. कार्यक्रम का संचालन कर रहे गौरव प्यासी द्वारा राम जी के सिद्धांतों को बारीकी से जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं गौ संरक्षण की बात रखी गई.
कार्यक्रम के इस बेला के अवसर पर जय श्री राम के नारों की गूंज चारों तरफ गूंजने लगी.जो अपने आप में एक भावुक क्षण था.

रामलीला मंडली के संयोजक संतोष तिवारी दिनेश तिवारी एवं उनके सभी सदस्यों की कलाकारी सराहनीय रही रामलीला के आयोजन करता बाणभट्ट गौशाला के संचालक अनिल प्यासी एवं गौरव प्यासी गौशाला समिति के सदस्य रामवर्धन पांडे, सुखेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हो रहा है.