अखिलेश पाण्डेय के आतंक से दहशत में हनुमान जी के पुजारी का परिवार,एस पी सीधी से लगाई सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार.सीधी.

अखिलेश पाण्डेय के आतंक से दहशत में हनुमान जी के पुजारी का परिवार,एस पी सीधी से लगाई सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार.

प्राचीन हनुमान मंदिर कपुरी कोठार के पुजारी को धमकाने का मामला

मंगल भारत।सीधी।सीधी जिले में अजब गजब मामले सामने आते हैं। कल दिनांक 20/05/2025 एसपी ऑफिस में अंतिमा मिश्रा पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रवींद्र वर्मा को आवेदन देकर अपनी व्यथा व्यक्ति की एवं हमारे संवाददाता से बात करते हुए अंतिमा मिश्रा द्वारा बताया गया कि मेरा पूरा परिवार बहुत परेशान है अखिलेश पांडे पत्रकार सगौनी निवासी आए दिन परेशान करवाते हैं एवं करते हैं मेरे पति के फर्जी हस्ताक्षर करके मंदिर एवं तालाब को ट्रस्ट बनवाना चाहते थे लेकिन न्यायालय द्वारा सूचना मिलते ही हमारे पति द्वारा एसडीएम कोर्ट में जाकर माननीय एसडीएम शैलेश मिश्रा जी से अपनी पूरी व्यथा बताएं जिसके बाद ट्रस्ट की प्रक्रिया समाप्त हो गई एवं फर्जी हस्ताक्षर का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है हमारे पति को एवं परिवार को परेशान करके फर्जी हस्ताक्षर का केस वापस लेना चाहते हैं मंदिर कोई आता है अपने लोगों से उनको भी परेशान करवाया जा रहा है मैं बहुत दुखी हूं आज मैं माननीय पुलिस अधीक्षक जी से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई हूं किसी दिन भी बड़ी घटना घट सकती है मेरे परिवार के ऊपर किसी प्रकार का हमला होता है उसका जिम्मेदार अखिलेश पांडे पत्रकार होंगे.