ब्रेकिंग न्यूज़:
“रामपुर नैकिन में दर्दनाक हादसा — 13 साल की बच्ची की मौके पर मौत!”

दिनांक: 22 जुलाई 2025, मंगलवार
समय: सुबह करीब 9:00 बजे
स्थान: ग्राम रैदुआरिया कला नई बस्ती, चौकी पिपराव, थाना रामपुर नैकिन (जिला सीधी)
—
घटना का विवरण:
आज सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने ग्राम रैदुआरिया कला को दहला दिया।
13 वर्षीय गोलू बंसल, पुत्री अनिता बंसल, एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।
गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और उचित मुआवज़े व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सूचना मिलते ही चौकी पिपराव की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने का प्रयास कर रही है, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश अभी भी बना हुआ है।
—
फोटो/वीडियो लिंक:
इस दर्दनाक घटना का पूरा अपडेट देखने के लिए हमारा YouTube चैनल देखें:
देखें वीडियो
“रामपुर नैकिन में दर्दनाक हादसा — 13 साल की बच्ची की मौके पर मौत!”
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी Subscribe करें और बेल 🔔 आइकन दबाएं — ताकि MP की ज़मीन से हर सच्ची और जनहित की खबर आप तक तुरंत पहुंचे।
—
जुड़े रहिए Mangalbharat.com के साथ
आपके क्षेत्र की आवाज़, आपकी आंखों की रिपोर्टिंग — Mangalbharat News
सम्पर्क करें / ख़बर भेजें: +91-9893572905 | +91-7999398695
www.mangalbharat.com