बरिगवा के जंगल में हैवानियत: प्रेमी के साथ गई दलित युवती से गैंगरेप, प्रेमी को पीटा, मोबाइल लूटकर भागे आरोपी

बरिगवा के जंगल में हैवानियत: प्रेमी के साथ गई दलित युवती से गैंगरेप, प्रेमी को पीटा, मोबाइल लूटकर भागे आरोपी

चुरहट थाना क्षेत्र, सीधी |
मंगलवार दोपहर एक दलित युवती के साथ इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। ग्राम बरिगवा के जंगल में पांच युवकों ने एक युवती से सामूहिक बलात्कार किया और उसके प्रेमी को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने दोनों के मोबाइल फोन भी छीन लिए और जंगल की ओर भाग निकले।

घटना उस वक्त हुई जब युवती अपने प्रेमी के साथ जंगल की ओर घूमने गई थी। तभी पहले से घात लगाए बैठे पांच आरोपियों ने हमला कर दिया। प्रेमी को डंडे से मारा गया और युवती को जबरन जंगल की ऊँचाई की ओर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया।

पीड़िता का बयान:
“हम दोपहर करीब 2 बजे बरीगवा गांव के पास फोटो खिंचवाने गए थे। तभी कुछ युवक अचानक झाड़ियों से निकल आए। उन्होंने मेरे दोस्त को डंडे से मारा और मुझे घसीटकर जंगल में ले गए। मैं रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं छोड़ा। जाते-जाते धमकी दी कि किसी से कुछ कहा तो जान से मार देंगे।”

स्थानीय युवक दलवीर सिंह गोंड ने बताया:
“मैं गांव में निर्माण कार्य कर रहा था, तभी युवती बदहवास हालत में दौड़ती हुई आई। उसकी हालत देखकर मैं सन्न रह गया। फिर पुलिस को सूचना दी गई और वे मौके पर पहुंचीं। मैं भी उनके साथ जंगल में गया जहां घटना के निशान मिले।”

पुलिस की कार्रवाई:
एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मामला चुरहट थाना क्षेत्र का है लेकिन पीड़िता पहले सेमरिया थाने पहुंची थी। वहीं प्राथमिक इलाज दिलवाकर चुरहट में मामला दर्ज किया गया। कुछ संदिग्ध हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है।

सीधी एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने कहा:
“यह अपराध बेहद घिनौना है। हमारी पहली प्राथमिकता पीड़िता का इलाज और सुरक्षा रही। आरोपी फिलहाल जंगल में फरार हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही पकड़कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।”