ज्ञान गंगा ऐकडमी हाई स्कूल में हर्षोल्लास साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व का उत्सव. सीधी.

मंगल भारत :सीधी: रक्षाबंधन पर्व की पूर्व बेला के अवसर पर सीधी जिले के रामपुरनैकिन विकासखंड खड्डी संकुल अंतर्गत संचालित ज्ञान गंगा एकेडमी हाई स्कूल बरौं में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षा बंधन का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

जिसमें सभी छात्र/छात्राएं भाग लिए, विद्यालय के प्राचार्य कुँवर साहब सिंह के अगुआई में कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, सिंह द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों से हमारे विद्यालय में भाई – बहन का ये त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा हैं इसमें सभी छात्र/छात्राएं भाग लेते हैं और वे एक दूसरे को समाज की असामाजिकता से बचाए रखने का वचन देते हैं.

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं प्रधानाध्यापक अजय शुक्ला, उप–प्रधानाध्यापक अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक गौरीशंकर मिश्रा, सुरेंद्र सेन, एवं शिक्षक अरुण सिंह, कुनाल पाण्डेय, अर्पित सिंह, शिक्षिका काजल पाण्डेय, प्रियंका बर्मन, अंजली मिश्रा, खुशी सिंह, आरती तिवारी की सहभागिता अतुलनीय रही। विद्यालय के प्राचार्य ने भाईचारे के पर्व रक्षाबंधन की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की.