मंगल भारत शहडोल: आज पूरे भारतवर्ष में79 स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है गांव से लेकर दिल्ली के लाल किले तक भारत माता की जय जय हिंद नारों की गूंज बनी हुई है.

वही शहडोल जिले के व्यवहारी विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पसगड़ी में स्थित R N Public School मैं बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों मैं भाग लिया विद्यालय के संचालक एवं कार्यक्रम के संचालक गौरव प्यासी ने अपने उद्बोधन में लोकतांत्रिक व्यवस्था का पालन करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए क्षेत्र वासियों को एवं स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए शहीदों के बलिदान के प्रति कृतज्ञता जहिर करते हुए शुभकामना संदेश प्रेषित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि-
बैजनाथ पयासी (वरिष्ठ समाजसेवी )विशिष्ट अतिथि -रामेश्वर पाण्डेय (वन विभाग )कार्यक्रम की अध्यक्षता- चंद्र वती सिंह सरपंच पसगड़ी आभार व्यक्त – रामनिवास पयासी जी
विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं-शुभम् गुप्ता, सौरभ गुप्ता, मती लक्ष्मी पाण्डेय, चंद्रवती सिंह, पूनम नापित, प्रतीक्षा नापित, श्रद्धा पाण्डेय, मती अंजना कुशवाहा,
प्रीति तिवारी, पूनम वर्मन, मती रजनी नामदेव, शिवानी सिंह कार्यक्रम मे उपस्थित रहे.