शा .उ. मा. वि .खड्डी में आयोजित की गई इंग्लिश ओलंपियाड परीक्षा .

मंगल भारत:सीधी:ज्ञात हो की राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेशानुसार कक्षा 2 से 8 तक के छात्र छात्राओं की इंग्लिश ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत शा. उ .मा .वि. खड्डी में प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कराई गई.
जिसमें 514 छात्र छात्राएं शामिल हुए परीक्षा उपरांत सभी छात्र-छात्राओं को भोजन और मिष्ठान परोसा गया .परीक्षा में खड्डी संकुलान्तर्गत समस्त प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हुए.

ये रहे मौजूद ओलंपियाड परीक्षा में संस्था के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षक डाक्टर बीडी शर्मा, अशोक कुमार सिंह,नीरज द्विवेदी, जनशिक्षक द्वय प्रमोद कुमार त्रिपाठी, नरेंद्र प्रसाद पनिका , शिक्षक नरेन्द्र सिंह, शिवनारायण जयसवाल सुदामा प्रसाद साकेत उपस्थित रहे.
ओलंपियाड परीक्षा की सम्पूर्ण मानीटरिंग सुभाष मिश्रा गोलू द्वारा की गई.
भोजन व्यवस्था में प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह मार्गदर्शन में विद्यालय के भृत्य महेंद्र कुमार पांडेय, अवधेश केवट,अशोक कुमार वैगा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।