मंगल भारत सीधी:-हत्या अपहरण की गुत्थी जो कई दिनों से सभी समाचार पत्रों TV हो एवं न्यूज़ चैनल न्यूज़ पोर्टल में चल रही थी वह गुत्थी सिमरिया की चौकी प्रभारी पूनम सिंह द्वारा एवं उनकी टीम द्वारा सुलझा लिया गया है. मामला यह था कि दिनांक 5.07.2018 को अनुराधा साकेत मिसिरगमा चुरहट थाने के अंतर्गत की घटना है अनुराधा साकेत अपने बुआ के घर बेलदh गई हुई थी. जहां से जहां से वह अपने घर मिसिरमा आ रही थी रास्ते से उसकी गुमशुदी हो गई जिस के उपरांत उसके परिजनों द्वारा माता सोमवती बहन संचिता द्वारा सिमरिया चौकी जाकर थाना प्रभारी से मुलाकात की एवं गुमशुदी का प्रकरण दर्ज हुआ जिस के उपरांत चौकी प्रभारी द्वारा कमान अपने हाथ में लेते हुए मिशन गुमशुदी या हत्या का समाधान आज कर लिया गया.