चुरहट मे सभी प्राइवेट स्कूलों की बैठक

 

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत चुरहट:-16.01.2018 को चुरहट में सभी अशासकीय विद्यालयों मैं पठन पाठन एवं शासन के निर्देशों के पालनार्थ सम्यक कार्यवाही एवं चर्चा हेतु बैठक बुलाई गई है

वर्तमान समय में शैक्षणिक गुणवत्ता में शासन की मनसा कें अनुरूप की जाने वाली कार्यवाही एवं सम्यक आदेशों निर्देशों के परिचालन में विधिसंगत एकरूपता तथा उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों के समुचित समाधान के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा किया गया है