गौर ने बंद की नेताओं की बोलती

पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने साफ कर दिया है कि वे गोविंदपुरा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने चुनाव प्रबंधन समिति के साथ चर्चा करने के लिए गौर को बुलाया था, गौर भाजपा के दिग्गज नेताओं से मिले और अपना पक्ष रखते हुए साफ कहा कि उनकी पीएम मोदी से बात हो चुकी है और मैं आखिरी बार गोविंदपुरा सीट से चुनाव लडऩा चाहता हूं। इतना कहते ही वहां मौजूद सभी नेता शांत हो गए।


चुनाव प्रबंधन समिति की रोज हो रहीं बैठकों के सिलसिले में भाजपा के नेता प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठे और चुनावी रणनीति के साथ सीटों को लेकर भी चर्चा की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने बाबूलाल गौर को गोविंदपुरा सीट पर चर्चा करने के लिए बुलाया था। गौर ने वहां पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे के साथ बात की। राकेश सिंह ने कहा कि गौर साहब चुनाव में प्रचार के लिए आपकी जरूरत होगी। इस पर गौर ने कहा कि मैं खुद गोविंदपुरा सीट से आखिरी बार चुनाव लडऩा चाहता हूं। इतना कहते ही वहां मौजूद सभी नेता शांत हो गए। इसके बाद राकेश सिंह ने पूछा गौर साहब कार्यकर्ता महाकुंभ के समय पीएम ने आपसे क्या कहा था। गौर ने जवाब दिया कि मोदी ने कहा था कि बाबूलाल गौर, एक बार और। पीएम ने खुद मेरे चुनाव लडऩे पर सहमति दी है। सर्वे रिपोर्ट भी मेरे पक्ष में हैं, मैं जीतने वाला उम्मीदवार हूं। मैंने करोड़ों रुपए के विकास कार्य यहां करवाए हैं। जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है इसलिए आखिरी बार चुनाव लडऩा चाहता हूं। इतना सुनते ही राकेश सिंह ने कहा ठीक है।