मंगल भारत:- रीवा- गुढ़ के बदवार सौर्य प्लान्ट के पास दो कार का हुआ आमने सामने भीषण टक्कर,
• कार दुर्घटना मे कई लोग हुए गम्भीर रूप से घायल , कुछ कि हालत नाजुक ,
• सभी को संजय गांधी अस्पताल मे कराया गया भर्ती ,
• गुढ पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही घटना की जांच।
इनोवा गाड़ी में सवार लोग विक्रम सिंह व गाड़ी मालिक. राकेश सिंह. विकास पांडेय.
जानकारी के मुताविक•••
तेज रफ्तार इनोवा गाडी व एक बुलेरो का आमने-सामनें एक्सीडेंट हुआ है , जिसमें सवार लोगो को काफी चोट आई है और बुलेरो चालक की मौके में ही मौत हो गई है व कुछ की स्थिति बहुत ही नाजुक बताई जा रही है,
एक्सीडेन्ट हुई कारों की स्थिति देखकर अन्दाजा लगाया जा सकता है कि दोनों गाडियों की कितनी रफ्तार में रही होगी ,
वहाँ पर मौजूद लोगों द्वारा पता चला कि इनोवा कार जो बडखरा बड़ा टोला 734 ( मोहनिया के नीचे ) की और दुसरी कार जो सीधी की है , जिसमें एक SDO भी सवार थे ,
सभी लोगों 108 के माध्यम से संजय गांधी चिकित्सालय रीवा मे भर्ती कराया गया है।