विधुत विल जमा करना हुआ आसान,जे ई चुरहट ने लोगो से की अपील

मंगल भारत सीधी, अब आप किसी भी एम पी ऑनलाइन दुकान में जाकर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के बिजली का बिल जमा कर सकते है या अपने स्मार्ट फोन पर गूगल पे , phone pay, pattan,bheem app,डाउनलोड कर बिना लाइन में लगे बिना बिना परेशानी के बिजली का बिल जमा कर सकते हैं

कनिष्ठ यंत्री विद्युत मंडल चुरहट जीएल पटेल द्वारा लोगों को घर जा जा कर इस बात के लिए प्रेरित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि चुरहट नगर के लोग निम्नलिखित स्थान पर अपने बिजली का बिल बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिए जमा कर सकते हैं

ओम कंप्यूटर चुरहट स्किल डेवलपमेंट चुरहट पियूष सिंह दहिया शकुंतला सिंह पंकज कंप्यूटर हरदिया पवाई राजेश कंप्यूटर सेंटर सुनैना मोबाइल मिश्रा ट्रेडर्स भूसी राजेश कुमार कुशवाहा शिवम कंप्यूटर नागेश्वर सिंह बिच्छी टेक्टाइया अनुपम स्टेशनरी पवन कंप्यूटर राम लखन पटेल सागर मोबाइल समर कम्युनिकेशन संगम कंप्यूटर एंड कैफे आई स्किल एंड सर्विस दीपक गोस्वामी मुस्कान कंप्यूटर सेंटर रामनगर हल्दिया संदीप कंप्यूटर सेंटर डिजिटल पंचायत सेवा विपुल पांडे श्लोक कंप्यूटर आदि स्थानों पर जाकर निशुल्क अतिरिक्त बिना चार्ज दिए हुए बिजली का बिल जमा कर सकते हैं

और उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अगर 20 तारीख को बिल मिल जाता है तो आखरी तारीख का इंतजार ना करें 21 तारीख को ही जमा कर दें