मंगल भारत :-सीधी .बिहारी लाल गुप्ता.भुईमाड । रामसुन्दर साकेत पिता छोटे लाल साकेत के द्वारा शुक्रवार की सुबह वन विभाग में सूचना दिया गया है कि मेरे घर के पास कुएं में दो शियार गिर गए हैं जो कि शियार जंगली
जानवरों में आते हैं, खबर मिलते ही वन परिक्षेत्र भुईमाड
के अधिकारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुचे और दोनों शियार को कुएं से बहार निकाला.