सपाक्स प्रत्याशी राकेश द्विवेदी का तूफानी रोड शो रामपुर नैकिन में व्यापारियों से डोर टू डोर मिलकर मांगा समर्थन

जेबीएके यूएसी समर्थित सपाक्स प्रत्याशी राकेश दुबे का सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तूफानी रोड शो रामपुर नैकिन में व्यापारियों से मांगा समर्थन सपाक्स प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रामपुर में व्यापारियों से अपने लिए समर्थन मांगा जिस पर रामपुर के प्रतिष्ठित व्यापारियों द्वारा उन्हें संतुष्ट जनक समर्थन मिला भी है राकेश द्विवेदी ने

डोर टू डोर प्रतिष्ठानों में जाकर के भाजपा और कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को मद्देनजर रखते हुए इलेक्शन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि किसी से छुपा नहीं है कि तत्कालीन 15 वर्ष की सरकार में कोई ठोस कदम जनहित में उठाया गया हो मजदूर से लेकर व्यापारी तक सब सत्तारूढ़ दल की भ्रष्ट नीति का शिकार हुए हैं और इस धर्मनिरपेक्ष भारत के संविधान को दरकिनार करते हुए अनदेखी करते हुए मात्र सत्ता के लिए कई जनविरोधी फैसले जबरदस्ती थोपे गए हैं अतः समय के साथ अब मतदाता लोग भाई बंधु काफी जागरूक हो चुके हैं आज के इस आधुनिक युग में कोई भी बात ऐसी छुपी नहीं है जो आम जनता नहीं जानती है मेरा आप सब क्षेत्रवासियों से यही अनुरोध है कि अपनी और आगे आने वाली अपनी पीढ़ी के लिए हम लोग एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें जिसके लिए राजनीतिक क्रांति लाना बहुत आवश्यक है इसलिए हमने एक सशक्त को चुना है क्योंकि हमारी पार्टी के सिद्धांत सर्वे भवंतू सुखिनाह और सर्वजन हिताय मूल को अपनाते हुए क्योंकि लोकतंत्र के सिद्धांत अपनाते हुए हर भाषा वर्ण वर्ग क्षेत्र के लोगों की सहभागिता और उनके मुद्दे अपने घोषणापत्र में सम्मिलित किए हैं जैसा कि हमारा पारंपरिक प्राचीन भारत की नीतियां हुआ करती थी कई व्यापारियों ने इस से सहमति दिखाते हुए अनिल इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक

अनिल मिश्रा ने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने सिर्फ सत्ता को अपना प्रमुख एजेंडा बनाया हुआ है और उसी एजेंडे के तहत ना जाने अपने देश को कितने भागों में विभाजित करने के लिए प्रयासरत हैं चाहे मजदूर हो चाहे व्यापारी हो चाहे कर्मचारी हो हर प्रकार के कार्यों में राजनीति का इतना गंदा प्रभाव बढ़ा है कि हम लोग कई वर्ष पिछड़ चुके हैं अगर हम सबको यह इच्छा है कि हम भी विश्व पटल में एक गौरवशाली इतिहास लेकर भरे उसके लिए नई वैचारिक और राजनीतिक क्रांति लानी बहुत आवश्यक है और इस नाते सपाक्स पार्टी को सभी व्यापारी बंधु अपेक्षित समर्थन दे रहे हैं और हमें सबसे अच्छी बातें सपा प्रत्याशी राकेश द्विवेदी का जो मूल मंत्र है कि प्रत्याशी राकेश द्विवेदी नहीं पार्टी का हर एक मतदाता स्वयं प्रत्याशी है इस निर्णय का स्वागत करता हूं रोड शो के दौरान राकेश द्विवेदी के साथ प्रवीण तिवारी मनीष कुमार शुक्ला रावेन द्वेदी अरुण मिश्रा सूरज द्विवेदी सुंदर द्विवेदी लल्लन द्विवेदी शिवाकांत दुबे राजीव लोचन मिश्रा जी प्रांशु त्रिपाठी ज्ञानू तिवारी अशीष द्वेदी अंशु संदीप तिवारी गुड्डन मिश्रा विनय शर्मा राजेश पटेल कमलेश कुशवाहा हरीश पटेल रोहित शुक्ला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे