गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत सीधी

Mangalbharat.com

ब्यूरो राम बिहारी पांडे

नगर पंचायत मझौली में आज से साप्ताहिक भागवत यज्ञ हुआ प्रारंभ ।
नगर पंचायत मझौली टेंकर रोड स्थित मड़फहा देवी मंदिर में 23 जनवरी से शुरू हो रहे साप्ताहिक भागवत यज्ञ के परिप्रेक्ष में कलश यात्रा पूरे बाजार होकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई ।जहां भक्तों द्वारा उत्साहपूर्वक भगवान के नाम की जयकारे एवं कीर्तन के साथ मानो पूरे नगर क्षेत्र को भक्तिेंमय बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

Mangalbharat.com

कलश यात्रा के बाद भागवत कथा की बैठकी का श्री गणेश किया गया। भागवत यज्ञ के कथा वाचक आध्यात्मिक कथा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित रवि शंकर पांडेय “दादू जी महाराज” मारुति धाम भरेवा जिला उमरिया के मुखारविंद से अमृतमई भागवत कथा का प्रवचन किया जाएगा। जिनके मार्गदर्शन में कलश यात्रा संपादित हुई ।कथा का समापन व चढोतरी 29 जनवरी एवं भंडारा महाप्रसाद वितरण 30 जनवरी को होना सुनिश्चित किया गया है। जिसके लिए यज्ञ में शामिल होने एवं कथा श्रवण करने की अपील आयोजक मंडल द्वारा की गई है।