बरखड़ा की मीडिया कवरेज रिपोर्ट

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत रामपुर नैकिन:- संवाददाता आशुतोष सिंह

रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बडखरा 734 में सरपंच और रोजगार सहायक की मिली भगत से बडखरा गांव प्रगति शून्य के बराबर आज भी है जब हमारे मीडिया के कुछ लोग गांव का भ्रमण करने गए तो मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बडखरा 734 का जो भी पंचायत में राशि आई उसे सरपंचों और प्रभारी सचिव शैलेंद्र शुक्ला के द्वारा मिलजुल कर पूरी तरह से राशि डकार गए और वहां संतोष पूर्ण कार्य पंचायत में एक भी नहीं हुआ और तो और यहां तक की शासन प्रशासन की सबसे बड़ी योजना जो की स्वच्छता अभियान और प्रधानमंत्री आवास की योजना है उस की राशि भी यहां के रोजगार सहायक द्वारा चट कर दी गई और आज भी वहां के हितग्राही स्वच्छता अभियान शौचालय की राशि प्रधानमंत्री आवास की राशि मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं ग्राम पंचायत जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक शिकायत की मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और तो और जब वहां के रोजगार सहायक से बात की गई तो उनका कहना है कि जो भी आपको करना हो कर ले मेरा यहां से लेकर जिले तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है जैसे कि मैं आपको बताता चलो की शिकायत के सात इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के भी सुर्खियों में रह चुका है बडखरा 734 गांव मगर उसके बाद भी कुछ असर देखने को नहीं मिल इससे स्पष्ट होता है कि शासन प्रशासन के कर्मचारी की मिलीभगत है या फिर नेता मंत्री का संरक्षण है,,

हितग्राही मंगल दिन कारपेंटर,
जब तक रजिस्टर में दस्तक नहीं करोगे तो पेमेंट नहीं होगी और मंगल दिन के गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी से हस्ताक्षर करवा कर पैसा निकाल लिया गया एवं और हितग्राही को एक भी पैसा नही दिया गया और अभी हाल ही में सुदूर सड़क की भी राशि लगभग 1300000 निकल गई और काम नाम मात्र का हुआ है यह पर यह काम और रोड ही बता रही है चुनाव के कारण इस समय पर काम की तेजी नहीं है बल्कि पैसा निकालने की तेजी दिख रही है और रोजगार सहायक द्वारा यहां बताया गया कि तालाब की मरम्मत के लिए एक भी राशि नहीं निकली है लेकिन सूचना अधिकार के तहत जनपद सदस्य ने इसकी

जानकारी मांगी गई तो उस जानकारी में तालाब में मरम्मत हेतु काफी राशि निकालने का उल्लेख किया गया है और पूरा पैसा रोजगार सहायक के द्वारा चट कर दिया गया,,,,,,,,,,,,, सरपंच का बयान,
मेरे को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस की शिकायत मै जनपद सीईओ को भी दे चुका हूं और मैं उस समय पर बीमार था ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, रामपुर नैकिन सी ई ओ का बयान इस बारे में हमें कुछ नहीं कहना है ना ही मुझे कुछ जानकारी है,,