2900 शिव सैनिक पहुंचे अयोध्या, जय शिवाजी’ के नारों से गूंजा स्टेशन

अयोध्या मुम्बई से शिव सैनिकों को लेकर विशेष ट्रेन शुक्रवार रात करीब 10:07 बजे अयोध्या पहुंची। 22 बोगी की ट्रेन 2900 शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे हैं। सभी मुम्बई के थाने जिले के बताए जा रहे हैं। शिवसैनिकों के ट्रेन से उतरते ही पूरा स्टेशन परिसर जय शिवाजी-जय भवानी के नारों गूंज उठा। इन शिवसैनिकों का कहना था कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाने आए हैं।
मोदी ने अगर जल्दी मंदिर निर्माण को लेकर कोई फैसला नहीं लिया तो शिवसैनिक राम मंदिर का निर्माण करने में खुद सक्षम हैं। एक अन्य ट्रेन के शनिवार भोर में पहुंचने की उम्मीद है।

शिवसैनिकों से जब पूछा गया कि उनके रुकने के लिए अयोध्या में क्या इंतजाम है तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ बताया नहीं गया है। जैसा निर्देश मिलेगा वैसा वह करेंगे।

इस ट्रेन पहुंचने के कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे स्टेशन पर पहुंचे और शिवसैनिकों से रुकने आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की। ट्रेन में ज्यादातर संख्या में साधु-संत थे जो लगातार जय श्रीराम का जयघोष कर रहे थे।