मझौली। भाजयुमो के कार्यकर्ता सपाक्स मे लिए सदस्यता, मंडल मड़वास के उपाध्यक्ष श्रवण साहू ने ग्रहण की सदस्यता

मझौली। भाजयुमो के कार्यकर्ता सपाक्स मे लिए सदस्यता,

मंडल मड़वास के उपाध्यक्ष श्रवण साहू ने ग्रहण की सदस्यता

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कि जब से तारीख निश्चित हुई है तब से लगातार सभी पार्टियों के कार्यकर्ता एक पार्टी से दूसरे पार्टी पर इस्तीफा देकर अन्य पार्टी पर सदस्यता ले रहे हैं आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष श्रवण साहू ने सपाक्स में सदस्यता ले लिए और उन्हीं के साथ जोगी पहाड़ी के मिस्टर द्विवेदी ने सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण मझौली ब्लाक युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा से लिए । सपाक्स पार्टी एसटी एससी atrocity एक्ट के विरोध पर मध्य प्रदेश में सपाक्स पार्टी बनी हुई है जो कि सामान्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग की पार्टी है जो कि आरक्षण के मुद्दे पर एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध मध्य प्रदेश में 140 विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा की है धौहनी विधानसभा आरक्षित सीट होने के बावजूद भी प्रत्याशी उम्मीदवार हैं इसमें भी कई भाजपा कार्यकर्ता एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर सपाक्स में सदस्यता ले लिए हैं तब से भाजपा में हार का डर बना हुआ है पूरे भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है। इस विधानसभा सीट में कुल मतदाता 2,17,0 887 है। सभी पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन है यहां का विधायक बन रहा है।