मशहूर कन्नड़ अभिनेता व ‘रेबल स्टार’ अंबरीश का निधन

बेंगलुरु ‘रेबल स्टार’ के नाम से मशहूर कन्नड़ अभिनेता व राजनेता एमएच अंबरीश का शनिवार रात बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 66 साल के अंबरीश के फेफड़े व गुर्दों में संक्रमण हो गया था, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर थी। पत्नी सुमालता और बेटा अभिषेक उनका खयाल रख रहे थे। अंबरीश पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में भी मंत्री रह चुके थे।

अंबरीश को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद शनिवार रात लगभग 7 बजकर 45 मिनट पर विक्रम अस्पताल ले जाया गया था। उनके दोस्त और फिल्म निर्देशक एसवी राजेंद्र सिंह बाबू ने बताया, ‘उन्हें बड़ा हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। यह हम सबके लिए बड़ा झटका है।’

सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ‘वह फिल्म इंडस्ट्री में अजातशत्रु थे और सब उनका सम्मान करते थे। लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने रविवार को कांतिवीरा स्टेडियम पहुंच सकते हैं। हम उनके फैन्स से सहयोग करने की अपील करते हैं।’ पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ‘वह केवल अच्छे अभिनेता और राजनेता ही नहीं थे, बल्कि बेहतरीन इंसान भी थे।’ अंबरीश के शरीर को रविवार सुबह साढ़े सात बजे से कांतिवीरा स्टेडियम में रखा गया है, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा।

सुपरस्टार रजनीकांत ने किया ट्वीट
सूत्रों के मुताबिक, अंबरीश ने शनिवार दोपहर मांड्या बस हादसे के बारे में जानकारी ली थी, जिसमें 30 लोग मारे गए थे। उन्होंने कुछ टीवी चैनलों को हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए पीड़ितों की मदद करने की इच्छा भी जाहिर की थी। सुपरस्टार रजनीकांत ने भी उनके निधन को लेकर ट्वीट किया और लिखा, ‘एक बेहतरीन इंसान, मेरे अच्छे दोस्त, मैंने आज तुम्हें खो दिया और तुम हमेशा याद आओगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।’