मध्यप्रदेश में हुआ रिकॉर्ड तोड़ मतदान, इस पार्टी की बन सकती है सरकार

28 नवंबर को मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है। काफी समय से मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है, जिसके मुखिया तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज थे। पिछली बार जहाँ मध्यप्रदेश में 71 प्रतिशत का मतदान हुआ था, इस बार वहाँ 75 प्रतिशत का रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है। एक अनुमान के अनुसार इस बार मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग होने के बाद कांग्रेस तथा भाजपा में से इस पार्टी की सरकार बनने की आशंका है।

 

ताजा रुझानों तथा लोगो के उत्साह को देखकर आशंका करी जा रही है कि, इस बार भी प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ सकती है। पिछले बार के विधानसभा चुनाव में 71% वोटिंग हुई थी, तो बीजेपी को कुल 230 सीटों में से 143 सीट मिली थी, जबकि कांग्रेस को 71 सीटें मिली थी। इस बार वोटिंग 75% हुई है, इस बार वोटिंग तो रिकॉर्ड तोड़ वाली हुई है, नतीजे भी रिकॉर्ड वाले आ सकते है। बीजेपी 200 का आंकड़ा भी पार कर जाये तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

वैसे दोस्तो सरकार जिसकी भी बने बस देश का विकास होना चाहिए और हर भारतीय की रोटी, कपड़ा और मकान जैसी प्राथमिक आवश्यकतायें पूरी होनी चाहिए।