समय बीत गया नहीं जला अलाव, क्या रिकॉर्ड भर में सीमित रह जावेगा अलाव, अलाव ना जलने से स्वास्थ विभाग में आए मरीजों के परिजन हो रहे परेशान

समय बीत गया नहीं जला अलाव,
क्या रिकॉर्ड भर में सीमित रह जावेगा अलाव,
अलाव ना जलने से स्वास्थ विभाग में आए मरीजों के परिजन हो रहे परेशान
चुरहट सीधी मंगल भारत,
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार चुरहट नगर परिषद में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जो कि ठंडी अपनी चरम सीमा पर है जिसकी जिसकी सूचना  सभी मीडिया कर्मी एवं अखबार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा चुकी है  लेकिन चुरहट नगर पंचायत  इस पर अमल करने को अभी तक समय नहीं निकल पाया है 

नवंबर में ही अलाव की व्यवस्था हो जाती थी

आपको बता दें कि चुरहट नगर परिषद में शीत ऋतु में अलाव की व्यवस्था की जाती रही है जिसके अंतर्गत जब ठंडी का मौसम शुरु होताा था तब नवंबर से ही अलाव की व्यवस्था हो जाती थी जिससे लोगों को ठंडी के मौसम में काफी सहूलियत मिलती थी क्योंकि इस बार चुरहट नगर चुनाव नगर परिषद मेंं अध्यक्ष का प्रभार प्रशासन के पास है और  दिसंबर का महीना बीतने को है और अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है, आर चुरहट नगर परिषद की जनता यही सोच रही है कि अब अलाव जलेगा अब अलाव चलेगा लेकिन लगता है ठंडी बीत जाएगी और अलाव की बारी नहीं आएगी

इन इन स्थानों पर जलता रहा है अलाव

आपको बता दें कि  चुरहट नगर परिषद में  जब ठंड का मौसम शुरू हो जाता है तब पूर्व में अलाव थाना तिराहे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुराना बस स्टैंड चुरहट व नया बस स्टैंड चुरहट इसके अलावा भी एक दो अस्थान पर अलाव की व्यवस्था की जाती रही है  जिससे लोगों को  ठंड में  सहूलियत मिलती थी परंतु इस बार अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है

अब तो चालू हो जाना चाहिए अलाव

भले ही विभाग के रिकॉर्ड में अलाव जलता हो जानकारी रहे चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर शनिवार को नसबंदी का ऑपरेशन किया जाता है ऑपरेशन में मरीजों को पूरी रात रहना पड़ता है मरीजों के साथ आए परिजन ठंड के कारण इधर से उधर भटकते दिखते हैं इसलिए यहां की जनता माफ करती है कि अब तो कम से कम अलाव की व्यवस्था कराई जाए अलाव के नाम पर पूरा पूरा पैसा ना खाया जाए