पुलिस का रौब झाड़ते हुए किराना व्यापारी के साथ मारपीट करने की कोशिश एवं पैसे की मांग.

पुलिस का रौब झाड़ते हुए किराना व्यापारी के साथ मारपीट करने की कोशिश एवं पैसे की मांग.

मंगल भारत सीधी. जिले के अंतर्गत चुरहट थाना के बडखड़ा740. का है मिली जानकारी के अनुसार मनसुखलाल बर्मा जो मझौली थाने में पदस्थ है अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार बडखड़ा 740 के सुदर्शन साकेत के यहां होली मनाने आया हुआ था और होली के माहौल में दारू मुर्गे की पार्टी चल रही थी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दारू के लिए पैसा कम पड़ जाने के कारण बडखरा 740 के निवासी अनीश दुबेदी उर्फ (गोलू) की दुकान रोड के किनारे है.

मनसुखलाल बर्मा अपनी बोलोरो खड़ी करके अनिश दुबेदी से पैसे की मांग करने लगा दुकानदार द्वारा जब मना किया गया तो जबरन किराना की दुकान मे खुस कर पैसे की माग की गई पैसा ना देने पर पुलिस की रौब दिखते हुए बोला की हम तुम्हे बहुत जल्द देख लेगे और अपने बोलेरो में बैठकर बड़ी तेजी से चुरहट की ओर निकल गया नशे की हालत में रहने के कारण ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया गया कि कुछ बच्चे लोग रोड में खड़े थे वह भी दुर्घटना से ग्रसित होने से बचे. इसका वीडियोोोो सोशल मीडिया  काफी तेजी से वायरल होो रहा है.