लीजिए…2023 से देखिए महिला आईपीएल…..दुनिया भर की महिला क्रिकेटर होंगी शामिल…

महिला आईपीएल

मुंबई/मंगल भारत। पुरुषों के आईपीएल के सफल

आयोजनों की देखादेखी अब पूरी दुनिया की महिला क्रिकेटरों से सज्जित टीमों के साथ इंडिया में महिला आईपीएल का खाका तैयार कर लिया गया है। अगर सब ठीक ठाक रहता है तो अगले साल यानी 2023 से महिला आईपीएल का आयोजन शुरू होने वाला है। दरअसल बीसीसीआई अगले साल छह टीमों के साथ महिला आईपीएल कराने की योजना बना रहा है। इस साल तीन टीमों के साथ ही महिला टी20 चैलेंजर खेला जाएगा। इसका आयोजन प्लेऑफ के दौरान पुणे में मई के अंत में हो सकता है। आईपीएल ने पहली बार 2018 में महिला टी20 चैलेंजर का आयोजन किया था। इसके बाद से अब तक इसके तीन सत्र हो चुके हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के साथ बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, इसे (पूर्ण महिला आईपीएल) एजीएम द्वारा पास किया जाना है। हम अगले साल तक इसे शुरू करने की उम्मीद में हैं। वहीं, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, प्रक्रिया (महिला आईपीएल शुरू करने के लिए) शुरू हो गई है। यह पांच या छह टीम की लीग हो सकती है। हालांकि, इस साल आईपीएल में महिलाओं के लिए चार मैच होंगे। इसका आयोजन पुरुषों के प्लेऑफ के दौरान किया जाएगा। महिला टी20 चैलेंजर में तीन टीमें शामिल होंगी। सभी मैच पुणे में आयोजित होने की संभावना है। महिला टी20 चैलेंजर में ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवाज और वेलोसिटी के नाम से तीन टीमें मैदान पर उतरती हैं। सुपरनोवाज ने 2018 और 2019 में खिताब अपने नाम किया था। 2020 में ट्रेलब्लेजर्स की टीम पहली बार चौंपियन बनी थी। 2021 में कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था। इस बीच बीसीसीआइ कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए आइपीएल 2022 में कोई उद्घाटन समारोह नहीं कराएगा। हालांकि, लीग के अंत में समापन समारोह आयोजित करने की योजना है।