शंकरपुर ग्राम के नहर किनारे 60 वर्षीय व्यक्ति की शव बरामद होने के बाद परिजनों ने लगाया अपनी नानी सावित्री देवी पर हत्या का आरोप
रामपुरनेकीन,प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल की रात लगभग 10:00 बजे केमला सिंह गौड़ पिता मोगल सिंह गोड़ को झाड़-फूंक के हिसाब से बुलाने के लिए सावित्री देवी आई लेकिन कमल सिंह गौड़ जाने से बार-बार मना कर रहा था और उसके परिजन भी नहीं जाने दे रहे थे लेकिन उसने जिद पूर्वक कहा कि उसको मोटरसाइकिल से ले जाएंगे और सुबह मोटरसाइकिल से छोड़ दिया जाएगा संकोच पूर्वक वह सावित्री देवी के साथ चला गया लेकिन जब वह सुबह वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों को चिंता होने में तो उन्होंने उसको ढूंढना चालू किया के बच्चों ने नानी के घर फोन लगाया तो नानी का फोन बंद बताने का लोग उनके घर गए तो उसका भी कही पता नहीं था दिनांक 10 अप्रैल को लगभग 9:10 बजे के करीब नहर किनारे एक आदमी लेटा हुआ दिखाई दिया सरपंच द्वारा यह बात उनके परिजनों को बताई गई आनन-फानन में परिजन नहर के पास पहुंचे चूंकि, शव औंधी अवस्था में पड़ा हुआ था तो चेहरा पहचान में नहीं आ रहा जब सबको सीधा किया गया तब परिजनों ने देखा कि यह तो हमारे पिता है परिजनों के बताए अनुसार उनके शरीर में कई जगह घाव से और चेहरे के एक साइड पत्थर से वार करने के निशान दिखाई पड़ रहे थे जिससे उनकी आंख बिल्कुल क्षतिग्रस्त अवस्था में थी परिजनों को शंका हुई की आखिर जब सुबह पहुंचाने का वादा किया था तो उन्होंने पहुंचाया ने क्यों नहीं और फिर फोन भी नही लगाया और बारदात के बारे जानने के बाद भी नही आये ,बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके वारदात पर पहुंची पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम किया गया लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं हुई रामपुर पुलिस से पूछे जाने पर कि एफ आई आर दर्ज क्यों नहीं हुई तो उन्होंने कहा कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद एफ आई आर दर्ज की जाएगी वहीं परिजनों का कहना है कि खाने में हमारी बात नहीं सुनी जा रही है और f.i.r. भी दर्ज नहीं हो रही है हमारे संवाददाता ने परिजनों से बात की और परिजनों ने पूरे घटनाक्रम को बताया देखिए परिजनों ने क्या कहा
चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें