पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के भाई के ऊपर प्राणघातक हमला,थाने में दर्ज हुआ मामला

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के भाई के ऊपर प्राणघातक हमला,थाने में दर्ज हुआ मामला

चुरहट,चुरहट के प्रतिष्ठित ब्यापारी एवं नगरपरिषद चुरहट के पूर्व अध्यक्ष चेतनलाल गुप्ता के छोटे भाई रसिकलाल गुप्ता के ऊपर जमीनी विवाद को लेकर ,लगभग 10 से 12 आदमियों ने फावड़े से हमला कर दिया,चोट इतनी गंभीर थी कि उनके हाथ का ऑपरेशन भोपाल के पुष्पांजलि हॉस्पिटल लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय तक चला और अभी 4 दिन तक हॉस्पिटल में ही भर्ती रहेंगे,

क्या है विवाद का कारण
पीड़ित के पिता की खसरा न.585 में गंगा प्रसाद गुप्ता एवं उसके भाई रामपाल गुप्ता द्वारा खसरा न. 585 जँहा प्रचिलित रस्ता चालू था वहां पर घर निर्माण कर लिया गया था, लेकिन बाद में खसरा नंबर 584 जो क्रमश चेतन लाल गुप्ता एवं रसिकलाल गुप्ता के नाम दर्ज है वहां से रास्ता लगभग 30 से 35 वर्ष पूर्व से प्रचलित है लेकिन पड़ोसी का शिकार द्वारा बिना नगर पंचायत एनओसी के बिना किसी रिकॉर्ड के सरहंगई पूर्वक निर्माण कार्य चालू कर दिए थे, जानकारी प्राप्त होने के बाद रशिकलाल गुप्ता द्वारा वहां पर जाकर निर्माण कार्य का विरोध किया गया, लेकिन उनके सभी भाइयों का आना लोगों को इकट्ठा कर उनके ऊपर अचानक हमला कर दिया और एक व्यक्ति द्वारा उनके हाथ मे फावड़े से हमला कर दिया ,चोट इतनी गंभीर थी कि उनके हाथ का ऑपरेशन भोपाल के पुष्पांजलि हॉस्पिटल लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय तक चला और अभी 4 दिन तक हॉस्पिटल में ही भर्ती रहेंगे,

रास्ता बंद होने से क्या-क्या जा रही समस्याएं

आपको बता दें कि पहले यह रास्ता 585 खतरे नंबर पर दर्ज था लेकिन इसमें रामपाल गुप्ता एवं गंगा प्रसाद गुप्ता द्वारा इस नंबर पर अपने घर का निर्माण कार्य कर लिया था जिसके बाद से 583 में आम रास्ता चालू कर दिया गया जो लगभग 30 से 35 वर्ष होने को आए हैं लगातार चालू है लेकिन आप निर्माण कार्य चालू हो जाने रास्ता बाधित हो गया जिसके चलते अन्य नंबरों में बने मोबाइल कंपनी के टावर वहीं पर बने गोदाम जिसमें शासकीय खाद्यान्न को सुरक्षित रखा गया है एवं आमजन के जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है जिससे भूमि स्वामी ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी रास्ता अवरुद्ध हो जाने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस पर शासन एवं प्रशासन को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर लोक हो रही परेशानियों से निजात दिलाने की आवश्यकता है

कहां कहां की गई शिकायत
इस घटना के पश्चात पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई एवं एमएलसी भी जमा कर दिए साथ ही नगर परिषद चुरहट में बिना अनुमति के निर्माण कार्य कर रहे लोगों के ऊपर कार्यवाही की मांग की गई है तथा मामला कलेक्टर एवं एसपी तक आवेदन के माध्यम से पहुंचाया जा चुका है लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि प्रतिष्ठित परिवार जिनके घर से सबसे ज्यादा मतों से विजई होने वाले नगर परिषद चुरहट के अध्यक्ष रहे चेतन लाल गुप्ता रसिक लाल गुप्ता जो खुद सामाजिक के साथ-साथ मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं और चुरहट के प्रतिष्ठित नागरिकों में उनका नाम लिया जाता है ऐसे व्यक्ति घातक हमला और अभी तक कोई कार्यवाही ना होना, चुरहट के प्रशासनिक अमले के ऊपर प्रश्नवाचक चिन्ह लगना लाजमी हो जाता है

ज्ञात हो कि चेतन लाल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद चुरहट द्वारा लोगों के विकास के लिए पद पर रहते हुए तो काम किया ही साथ ही पद से हटने के बाद भी आज भी लोगों की समस्याओं को सुनते आ रहे हैं लोगों के दुख सुख में हर वक्त खड़े रहने की उनकी मंशा यह दर्शाती है कि वह लोगों के साथ किस तरह सामाजिक रूप से जुड़े हुए हैं ऐसे लोगों के साथ जब शासन प्रशासन साथ ना दे तो फिर आम आदमी का क्या होगा

इनका कहना है

हमारे यहां से किसी प्रकार की एनओसी नहीं ली गई है अगर निर्माण कार्य बिना एनओसी के हो रहा है तो इस पर कार्यवाही की जाएगी आवेदक द्वारा दिए गए आवेदन पर हमने उपयंत्री को कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया है कल संभवतःयह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

मुख्य नगरपालिका अधिकारी
रामअवतार पटेल