मंगल भारत सीधी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सियासत में
कई दिग्गज अपना भाग्य आजमाने चुनावी मैदान में अपनी पत्नियों व सगे संबंधियों को चुनावी रण में उतार कर राजनैतिक महत्वाकांक्षा का सपना सजोय रहे हैं.
पंचायत चुनाव के इस महासंग्राम में कई शिक्षित चेहरे सामने आए हैं इसमें हरदिहा पवाई वार्ड क्रमांक 2 जिला पंचायत सदस्य से डॉ माया सिंह प्रथम स्वतंत्रता संग्राम विधायक जगत बहादुर सिंह की पौत्र वधू नारी शक्ति के साथ मैदान में दिख रहे हैं.
हरदिहा पवाई वार्ड क्रमांक 2 सुर्खियों में बना हुआ है जिसका मूल कारण शिक्षित महिला प्रत्याशी का चुनावी रण मैं आना माना जा रहा है.
राजनीतिक जानकारों का यह भी कहना है कि शिक्षित महिला प्रत्याशी के आने से नारी शक्ति एवं बेटियों को बढ़ावा तो मिलेगा ही और हमारे क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ माया सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कमान भी संभालने में सक्षम होंगी.
हरदिहा पवाई वार्ड क्रमांक 2 मैं सबल प्रत्याशी के तौर पर एवं जनाधार एकत्रित करने की क्षमता के साथ चुनावी रण में सबका आशीर्वाद एवं सनेह पा रही हैं.
डॉक्टर माया सिंह प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विधायक स्वर्गीय जगत बहादुर सिंह की पोत वधू एवं पूर्व विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह की पत्नी हैं.
बयान-कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित भ्रामक खबरों के विषय में पूर्व विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने चर्चा के दौरान कहां की विंध्य विकास प्राधिकरण के ऊपर लग रहे आरोप निराधार हैं जो भी कार्य हुए हैं नियम बद तरीके से हुए हैं एवं कराए गए हैं जो विभाग के समक्ष हैं जो कि पूरे प्रदेश में एक ही कंपनी द्वारा सौर ऊर्जा के लाइटों का कार्य जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टरों द्वारा एक ही राशि के रूप में कराया गया है.
और जहां रही बात भूमि विकास बैंक की तो पूरे प्रदेश में भूमि विकास बैंक का विलय कोऑपरेटिव बैंकों में किया जा चुका है.
व्यक्तिगत हित के लिए इस तरह की खबरों का मैं खंडन करता हूं और समाज के लोगों से अपील करता हूं कि ऐसी भ्रामक खबरों पर ना जाएं और अपने उम्मीदवार माया सिंह को अपना आशीर्वाद प्रदान करें.