ग्राम पंचायत झाला में धूमधाम से संपन्न शपथ ग्रहण समारोह. सीधी.

मंगल भारत सीधी. पंचायत जनपद जिला के चुनाव संपन्न


होने के बाद जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तेजी से पूरे प्रदेश में चल रहा है वही सीधी जिले के रामपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला मैं शपथ ग्रहण का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ.

सरपंच पद का उपसरपंच एवं 16 पंचों के सपथ ग्रहण समारोह के शुभ वेला पर पधारे हुए माननीय मुख्य अतिथि महोदय डां, महेन्द्र तिवारी जी एवं अध्यक्ष महोदय माननीय राजाराम मिश्रा पंडित जी तथा विष्ट अतिथि महोदय गण जिला पंचायत सदस्य कुलदीप शुक्ला रिंकू भाई साहब जी,जनपद अध्यक्ष शेषर साकेत जी,जनपद उपाध्यक्ष रिषिराज मिश्रा जी,जनपद सदस्य सुनील सिंह (C,S) भाई साहब जी, दद्दू त्रिपाठी जी जनपद सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र


यादव जी, पूर्व जनपद सदस्य राकेश सिंह दादाभाई जी, पूर्व कंधवार सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जयराज सिंह दाऊ साहब जी, कांग्रेस जिला संयोजक ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री भाई साहब जी विजय द्विवेदी जी साधना न्यूज,प्रिरंजीव पाण्डेय जी साधना न्यूज, पप्पू निगम जी (रुनझुन)पवन गौतम भाई साहब जी, अस्लम खान भाई साहब जी हमारे ग्राम पंचायत झाला अन्तर्गत ग्राम झाला नौढ़िया से पधारे हुए सभी देवतुलय वरिष्ठ नागरिक गण हमारे प्रिय साथी सहयोगी,देवी स्वरूप महिलाएं वहन समस्त आम जन मतदाता गणों को हृदय से आभार सरपंच महोदय द्वारा व्यक्त किया गया.