कार्यस्थल पर नहीं पाय जा रहे हैं इस समय पर डॉक्टर साहब 9 से 4.

कार्यस्थल पर नहीं पाय जा रहे हैं इस समय पर डॉक्टर साहब 9 से 4.

मामला- रामपुर नैकिन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे जब अचानक कुछ समाजसेवी एवं पत्रकारों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन का मरीजों के द्वारा कहे जाने पर जायजा लिया गया तो वहां पर डॉ प्रशांत तिवारी बीएमओ का चेंबर छोड़कर सभी चेंबर बंद पाए गए एवं वहां पर मौजूद मरीजों से पूछा गया उनके द्वारा बताया गया की काफी समय से हम डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं अभी तक डॉक्टर साहब का कोई अता पता नहीं है मिली जानकारी के अनुसार हाल फिलहाल की बात दिनांक 14 को नगर परिषद अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण था जिसमें भाजपा के दिग्गज नेता सांसद रीति पाठक एवं प्रदेश के महामंत्री चुरहट विधायक सरतेंन्दू तिवारी का आगमन भी रामपुर नैकिन मे हुआ था उसी बीच लगभग 1: बजे पुरुषवानी बस अगडाल के पास एक्सीडेंट हो गई मरीजों का हालचाल लेने पहुंचे चुरहट विधायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में वहां पर भी डॉक्टरों का कोई अता पता नहीं था हद तो तब हो गई जब 15 अगस्त को ध्वजारोहण हो रहा था तब भी बी एम ओ के अलावा वहां पर अन्य कोई डॉक्टर नहीं दिखे क्या भारत सरकार ऐसे डॉक्टरों के पीछे लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है यहां तक की सभी डॉक्टरों को मकान एलॉट हैं उसके बावजूद भी कुछ डॉक्टर यहां से लगभग 50 किलोमीटर दूर रीवा से आना जाना होता है ऐसा क्यों की इस मे भी कहीं ना कहीं प्रशासन की चूक है एवं अपने ही घर में बैठकर अपनी क्लीनिक या फिर प्राइवेट क्लीनिक या मौज मस्ती शासन के पैसे से करते हैं यहां पर गरीब मरीज डॉक्टरों के अभाव के कारण झोलाछाप डॉक्टरों से दवा कराने के लिए विवश है

इस मुद्दे में जब समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन बी एम ओ से फोन के माध्यम से जानकारी ली गई तो डॉक्टर प्रशांत तिवारी जी का कहना था कि मैं फील्ड में हूं आपके द्वारा जानकारी मिली यह मैं अपने उच्च अधिकारी तक बात रखूगा और उचित कार्यवाही होगी.