बड़ी खबर. न.प.अध्यक्ष की सक्रियता ला रही रंग. सीधी.

मंगल भारत रामपुर नैकिन. प्रदेश सरकार द्वारा अतिक्रमण


मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य कर रही है वही सीधी जिले के अंतर्गत नगर परिषद रामपुर नैकिन अध्यक्ष रामकुमार साहू ने आज सुबह सुबह हॉस्पिटल रोड को कराया अतिक्रमण मुक्त
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन रोड के किनारों की दुकानों का किया अतिक्रमण मुक्त मेन बाजार को जाने वाली रास्ता जो अस्पताल को भी जाती थी जिसमें काफी अतिक्रमण था व्यापारियों की मांग बहुत लंबे से अतिक्रमण को हटाए जाने की थी.

जो आज नगर परिषद के अध्यक्ष रामकुमार साहू एवं कुछ व्यापारियों के द्वारा मार्ग का अतिक्रमण हटाया गया. जो यह प्रदर्शित करता है कि एक अध्यक्ष अपने वादों पर जनता के बीच में सक्रिय दिख रहे हैं
नगर परिषद रामपुर नैकिन में थाना हॉस्पिटल तहसील एसडीएम कार्यालय यहां तक कि मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने भी अतिक्रमण है आगामी समय पर अध्यक्ष महोदय द्वारा इन स्थानों पर भी अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का कहा गया है.