मंगल भारत सीधी. जहां प्रदेश सरकार द्वारा सड़क निर्माण
को लेकर तेजी से काम करने के लिए राशि आवंटन का कार्य किया जा रहा है वही आज सीधी जिले के चुरहट विधानसभा के अंतर्गत चुरहट बाजार की रोड का शिलान्यास सांसद लोकसभा क्षेत्र सीधी रिती पाठक की अध्यक्षता में सत्येंद्र तिवारी चुरहट विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया.
चुरहट बाजार की रोड विगत कई वर्षों से खराब है जिस से आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है बरसात में पानी भरने से लेकर गर्मी में धूल का सामना रहवासियों को करना पड़ता है जिसको लेकर रहवासियों द्वारा कई बार आंदोलन प्रदर्शन भी किए गए लेकिन वर्तमान विधायक द्वारा आज इस समस्या का निदान शिलान्यास करके किया .
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रिती पाठक द्वारा मीडिया से चर्चा करने के उपरांत एवं अपने उद्बोधन में कहा गया कि सर्रा से लेकर मोहनिया तक 9 करोड़ 45 लाख की राशि सुकृत कराई गई है जिससे इस रोड का निर्माण 9 माह के अंदर पूर्ण होगा और इस समस्या से जनमानस को हो रही समस्या का समाधान होगा.
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह, जिला पंचायत
अध्यक्ष, विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके सुभाष सिंह, महामंत्री, मंडल अध्यक्ष रजनीश शकुला, समाजसेवी ददन पांडे, भानु पांडे एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आम जनमानस में उपस्थित रहा.