बेंगलुरु एयरपोर्ट में चेकिंग के नाम पर उतरवा दी मेरी शर्ट, महिला का गंभीर आरोप।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कृष्णा गढ़वी नाम की महिला ने एक गंभीर आरोप लगाया है। गढ़वी ने एक ट्वीट में बताया है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान मुझसे शर्ट उतारने को कहा गया। सुरक्षा चौकी पर सिर्फ अंडर गार्मेंट्स पहनकर खड़ा रहना बहुत ही अपमानजनक है और जिस तरह लोग देख रहे थे वैसी अटेंशन तो कोई महिला नहीं चाहेगी। बेंगलुरु एयरपोर्ट आपको एक महिला को स्ट्रिप करने की क्या जरूरत पड़ गई। महिला के इस ट्वीट पर बेंगलुरु एयरपोर्ट की ओर से रिप्लाई भी आया है। एयरपोर्ट ने लिखा- नमस्ते कृष्णा, हमें आपको हुई परेशानी के लिए गहरा खेद है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
फांसी नहीं दी गई! पहली बार ट्रांसजेंडर महिला को मिली सजा ए मौत
अमेरिका के मिसौरी में एक ट्रांसजेंडर महिला को पहली बार इंजेक्शन से मौत की सजा दी गई है। 49 साल की एम्बर मैकलॉघलिन पर पूर्व प्रेमिका की हत्या का आरोप था। अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार है कि किसी ट्रांसजेंडर महिला को पहले मौत की सजा सुनाई गई और फिर उसे मौत की सजा दी गई। वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार लैंगिक पहचान इस मामले के लिए केंद्रीय नहीं था। साथ ही यह मामला साल 2023 का पहला मामला होगा, जिसमें आरोपी को इंजेक्शन से मौत दी गई है। हालांकि एम्बर के वकील ने मिसौरी के गवर्नर माइक पार्सन से अपील की थी कि वह एम्बर की सजा पर रोक लगा दें। लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ। लिंग परिवर्तन से पहले एम्बर मैकलॉघलिन अपनी प्रेमिका बेवर्ली गुएन्थर के साथ रिलेशनशिप में थी।
नशे में धुत शख्स ने एयर इंडिया के विमान में महिला पर किया पेशाब, नहीं हुई कार्रवाई
एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एयर इंडिया के विमान के बिजनेस क्लास में न्यूयॉर्क से दिल्ली की यात्रा कर रही एक महिला पर पुरुष यात्री ने पेशाब कर दिया। पीड़ित महिला ने तत्काल इसकी जानकारी कैबिन क्रू मेंबर्स को दी। आरोप है कि नशे में धुत शख्स पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। विमान के दिल्ली में लैंड करने के बाद आरोपी अशिष्ट पुरुष यात्री को यूं ही जाने दिया गया। पीड़ित महिला यात्री ने बाद में टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन। चंद्रशेखरन को इस बाबत चिट्ठी लिखकर उन्हें वाकये से अवगत कराया। इसके बाद एयर इंडिया की ओर से इस मामले की छानबीन शुरू की गई। महिला यात्री ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि क्रू मेंबर बेहद ही संवेदनशील और कठिन परिस्थिति से ठीक से निपटने के प्रति सजग नहीं थे।
पीके का नीतीश और तेजस्वी हमला- ‘मेरा मुंह खुला तो किसी का धोती-पैजामा नहीं बचेगा’
प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी जन सुराज पदयात्रा को लेकर निकले हुए हैं। उन्होंने मीडिया से बात की। यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “आज जेडीयू और आरजेडी के नेता जो बिहार के गरीब लोगों को लूट कर अपना काम चला रहे हैं, अपना बर्थडे चार्टर प्लेन में मना रहे हैं, उनसे मीडिया कभी क्यों नहीं पूछती कि आखिर वो इतना पैसा कहां से ला रहे हैं? खैर! मैंने तो इन पार्टियों के लिए काम भी किया है। उन्होेंने कहा- अगर मेरा मुंह खुल गया तो किसी का धोती-पैजामा नहीं बचेगा। इसके बाद उन्होंने गलत कमाई को लेकर उन्होंने चैलेंज किया कि अगर किसी में दम है तो हमको पकड़ के दिखा दे।