चुरहट नगर पंचायत में अध्यक्ष पति का कब्जा सरकारी आयोजनों में कर पुरस्कार वितरण.

चुरहट नगर पंचायत में अध्यक्ष पति का कब्जा
सरकारी आयोजनों में कर पुरस्कार वितरण.

सीधी। जिले के नगर पंचायत चुरहट में अध्यक्ष पति की दखलंदाजी कम होने का नाम नही ले रही है। अब तो उनके द्वारा खुलेआम सम्मान पत्र एवं पुरूस्कार भी वितरित किया जा रहा है। अभी हाल ही में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अध्यक्ष मोनिका गुप्ता के पति विजय गुप्ता द्वारा नगर परिषद के अधिकारियों,कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार महिला जनप्रतिनिधियों को सशक्त एवं सरकार में महती भूमिका अदा करने के उद्देश्य से 50 प्रतिशत का आरक्षण दे रखा है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अपवाद स्वरूप एकाद महिला जनप्रतिनिधियों को छोड़ शेष जगहों पर उनके पति व परिजन ही संचालन कर रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण जिले के चुरहट नगर पंचायत में देखने को मिला है। बता दें कि चुरहट नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका गुप्ता के पति विजय गुप्ता कांग्रेस नेता है जिनके द्वारा सरकारी आयोजनों में खुलेआम दखलंदाजी दी जा रही है।

इस पूरे दखलंदाजी में नगर परिषद के सीएमओ विजय ङ्क्षसह की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है।सूत्रों की माने तो नगर परिषद चुरहट में लंबे समय से कांग्रेस समर्थिक कर्मचारियों की टीम जमी हुई है यही वजह है कि यहां सारे नियमों को दरकिनार कर कांग्रेस की सरकार चलाई जा रही है।

अध्यक्ष एवं सीएमओ बने मूक दर्शक
नगर पंचायत चुरहट में गणतंत्र समारोह के दौरान उतारी गई तस्वीर का आकलन किया जाय तो अध्यक्ष मोनिका गुप्ता एवं नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ विजय ङ्क्षसह सम्मान पत्र एवं पुरूस्कार वितरण के दौरान हांथ पर हांथ डाले खड़े है वहीं अध्यक्ष पति विजय गुप्ता सरकारी आयोजन में मंच से लोगों को सम्मानित कर रहे है।

आनंद उत्सव में भी कब्जा
गत दिनो सरकारी आयोजन आनंद उत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई थी जहां अध्यक्ष पति विजय गुप्ता साफ तौर पर मंचासीन होते दिखाई दे रहे है। हैरानी की बात यह है कि तत्कालीन कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा महिला जनप्रतिनिधियों के पति एवं परिजनों की दखलंदाजी को लेकर आये दिन मिल रही शिकायतों को लेकर गंभीरता दिखाई थी। श्री खान ने एक पत्र जारी करते हुए नगर परिषद एवं जनपद के कार्यालय प्रमुखों को साफ निर्देशित किया था कि अगर महिला जनप्रतिनिधियों के पति एवं परिजन शासकीय आयोजनों में उपस्थित होते है तो ऐसे संबंधित विभाग प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी लेकिन उनके जाते ही यह आदेश कचरे के ढेर में चला गया है।
इनका कहना-
अध्यक्ष पति द्वारा पुरूस्कार वितरण की जो बात आ रही है वह मंच के माध्यम से यह घोषणा की गई थी कि समाज सेवी विजय गुप्ता द्वारा गणतंत्र दिवस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को प्रथम पुरूस्कार एक हजार,द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार पांच सौ रूपये नगद दिया जायेगा। उसी के अनुसार उन्होने यह पुरूस्कार राशि दी है। रही बात बैठक में उपस्थिती की तो यह सही है कि किसी भी महिला जनप्रतिनिधि के पति व परिजन उपस्थित नही हो सकते। जिसके संबंध में एक पत्र भी जल्द ही जारी किया जा रहा है।
विजय सिंह,
सीएमओ नगर परिषद चुरहट।
परिषद तो कांग्रेस मय है ही लेकिन नगर पंचायत चुरहट का सरकारी अमला भी कांग्रेस मय हो चुका है। रही बात अध्यक्ष पति की तो ये सही है कि उनके द्वारा सरकारी कार्यो में दखलंदाजी दी जाती है जो गलत है इस बात की जानकारी मेरे द्वारा माननीय तक पहुंचा दी गई है जल्द ही बड़ा निर्णय लिया जावेेगा।
नागेन्द्रमणि पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत चुरहट।