नगर परिषद चुरहट मे 2300लाडली बहना योजना से हुये लाभान्वित .

नगर परिषद चुरहट मे 2300लाडली बहना योजना से हुये लाभान्वित .

चुरहट विधायक ने अपने हाथो से बहनाओ को वितरित किया प्रमाण पत्र .

भाजपा प्रदेश महामंत्री व चुरहट विधायक शरतेन्दु तिवारी ने नगर परिषद चुरहट के सामुदायिक भवन मे आयोजित प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि की आसदी से बोलते हुये कहा कि काग्रेस पार्टी हमेशा गरीबो के साथ छल करने का काम की है और बराबर कर रही है 15 माह के कमलनाथ सरकार ने गरीवो के विकाश -उत्थान करने के बजाय सभी जनकल्याणकारी योजनाओ को बंद करने का हथकंडा अपनाने मे पीछे नही रही झूठे वादे व छल -छलावा की राजनीत कर रही है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो प्रधामंत्री के नेत्रित्व मे व प्रदेश मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेत्रित्व मे अनेको नेक जनकल्याणकारी योजनाए चलायी जा रही है जिसका लाभ प्रदेश व देश के सभी लोगो को मिल रहा है.

चुरहट विधायक श्री तिवारी ने आगे बोलते हुये कहा भाजपा हमेशा जन हितैषी व हर वर्ग के लोगो के विकाश व उत्थान के लिए कार्य हमेशा की है भाजपा के राज मे सब लोग खुशहाल है हमारे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाडली बहना योजना लागू कर प्रदेश की बहनाओ का मान बढाया है जो काग्रेस महिला हित व उनके विकाश उत्थान व खुशहाली के लिये कभी न सोचा न कभी कार्य किया आज भाजपा राज मे महिलाओंका आत्म सम्मान बढाने व आत्मनिर्भर बनाने के लिये अनेकोनेक योजनाएं बनायी गयी है। कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से मुख्यनगर पालिका अधिकारी आनंद मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि नारेन्दमणि पाण्डेय उर्फ दद्वन पाण्डेय, शान्ति पटेल पार्षद, अनुसुइया प्रसाद सोनी, मंडल अध्यक्ष रजनीश शुक्ला, सतीश सोनी, विक्रम यादव, तहसीलदार चुरहट राकेश शुक्ला, शिवानंद शुक्ला, परियोजना अधिकारी, सूर्यभान पटेल पार्षद, प्रियंका पटेल पार्षद, शाहीन, विपिन पाण्डेय, समाजसेवी संजू पाण्डेय, बब्बू कक्का ,राजमणि साहू, विजय सिंह राजस्व निरीक्षक, रामसहाय गुप्ता ,सीमा वर्मा आगनवाडी, रंजना सिंह सहित हजारो की संख्या मे बहना (महिलाओ) सहित नगर परिषद के कर्मचारी, आंगनवाडी के कार्यकर्ता /सहायिका वा पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या मे उपस्थिति रहे।