सीधी से भाजपा को बड़ा झटका, राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफ.
सीधी से भाजपा को बड़ा झटका, राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा
सीधी’ जिले से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने भाजपा से नाराजगी जाहिर की और इस्तीफा देने का कारण भी स्पष्ट किया है।
मीडिया से रूबरू होते हुए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कहते कुछ हैं और होता कुछ और है उन्होंने लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने की नाराजगी इशारों इशारों में व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी कहती है कि सर्वे के आधार पर टिकट का वितरण होता है लेकिन हकीकत कुछ और है तमाम तरह के सर्वे दिखावे के लिए होते हैं और सर्वे के बाद जो कुछ परिणाम आता है वह पार्टी की भावनाओं को परिलक्षित नहीं करता। अजय प्रताप ने कहा कि भाजपा में रहते हुए उन्होंने कई बातों को महसूस किया लेकिन भाजपा में रहते हुए उन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते थे अब पार्टी से अलग होकर मैं बोल सकता हूं
अजय प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में भ्रष्टाचार व्यापक पैमाने पर व्याप्त है भ्रष्टाचारियों को पूरा संरक्षण मिल रहा है। पार्टी में राजनैतिक व्यापारियों को भरपूर संरक्षण मिल रहा है या फिर यह कहें कि पार्टी राजनैतिक व्यापारियों का अड्डा ही बन गई है। भारतीय जनता पार्टी अब वह जनता पार्टी नहीं रह गई जिसे त्याग तपस्या और बलिदान के लिए जाना जाता था।
राज्यसभा सांसद द्वारा पीएम मोदी और भाजपा के आंकड़ों पर भी कई सवाल उठाए गए उन्होंने कहा कि कहीं और के आंकड़ों से हमें क्या लेना देना सीधी को क्या मिला यह बताया जाए…?उन्होंने कहाँ कि मैं लम्बे समय से पार्टी में हूं और कई दायित्वों पर रहा मेरे द्वारा कई सारे मुद्दे उठाए गए लेकिन वह मुद्दे अभी भी खड़े हैं उनका निराकरण नहीं हो सका भाजपा में बस बड़ी-बड़ी बातें और आश्वासन मिलते हैं समाधान नहीं विकसित भारत का नारा केवल खोखलापन है उन्होंने आगे कहा कि सीधी सिंगरौली का विकास और यहां की जनता की खुशहाली उनकी प्राथमिकता भी है और उनका लक्ष्य भी है लेकिन भाजपा में रहते हुए यह सब पूर्ण होता नहीं दिखाई दे रहा इस कारण उनके द्वारा त्यागपत्र दिया गया है उन्होंने आम लोगों से सहयोग और साथ की अपील की है और कहां है कि आने वाले समय पर उचित और ठोस निर्णय लिए जाएंगे।