ग्राम पंचायत परसिली का तानाशाही रवैया है सासन प्रशासन के लोग सुनने के लिए नहीं है तैयार कई बार 181 में कॉल करने के बाद भी नहीं हुआ निराकरण
जेसीबी मशीन डकार रही मनरेगा मजदूरों का हक, जिम्मेदार बंद कर रखे हैं आंख।
इन दिनों जनपद पंचायत मझौली के अधिकांश ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्य जेसीबी मशीनों द्वारा कराया जाकर गरीब मजदूरों का हक मशीन मालिकों के हवाले किया जा रहा है। तथा पंचायत पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा अपने सगे संबंधियों एवं चहेतो के नाम फर्जी मास्टर रोल तैयार कर मजदूरी के राशि बंदर बाट की जा रही है। ऐसा ही ताजा मामला जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसिली का सामने आया है ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि मनरेगा योजना का सारा कार्य जेसीबी मशीन द्वारा कार्य किया जा रहा है गरीब मजदूर परिवार पलायन करने को मजबूर हैं। जेसीबी मशीन द्वारा कार्य करा कर फर्जी तरीके से मजदूरों का नाम मस्टर रोल भर कर जेसीबी मशीन मलिक के साथ साठ– गांठ कर गरीब मजदूरों की मजदूरी की राशि बन्दर वाट की जा रही है। यहां तक की ऐसे लोगों की हाजिरी भरी गई है जो गांव में है ही नहीं। यदि काम मांगने जाए जाया जाता है तो पंचायत कर्मियों द्वारा बोला जाता है कि आपके लिए काम नहीं है। वर्तमान समय में पिपरी कछार तलाब निर्माण एवं सीधी -ब्यौहारी मेंन रोड से बनास नदी तक लाखों की निर्माणाधीन पहुंच मार्ग में पूर्ण रूपेण जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है। वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया गया है कि यहां एक भी मजदूरों को कार्य पर नहीं लगाया गया है यहां तक की मुरूम मिट्टी फैलाने का कार्य भी जेसीबी मशीन द्वारा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी किया गया लेकिन किसी तरह से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कार्यस्थल में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं रहते केवल जेसीबी मशीन और ड्राइवर भर रहते हैं। जिनके द्वारा साफ तौर पर बोला जा रहा है कि हमें मलिक ने भेजा है हम कार्य कर रहे हैं। इतना ही नहीं विगत कुछ वर्षों से लगातार संपूर्ण कार्य जेसीबी मशीन द्वारा ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा वीडियो वायरल जिम्मेदार अधिकारियों को भी पंचायत कर्मचारी की मनमानी की शिकायत किया लेकिन आज तक किसी तरह से कोई कार्यवाही नहीं की गई। समाचार पत्र के माध्यम से जिले के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आग्रह करता हूं कि पंचायत में जारी भ्रष्टाचार की जांच कर समुचित कार्यवाही करते हुए हम गरीब मजदूरों की रोजी-रोटी के लिए काम उपलब्ध कराया जाए।
मैं अंकित कुमार द्विवेदी अपना कथन दे रहा हूं की ग्राम पंचायत परसिली में सारा कार्य जेसीबी मशीन द्वारा किया जा रहा है चाहे रोड का काम हो चाहे तालाब निर्माण कार्य हो कई बार हम मांगने के लिए सचिव साहब जी से बोले की कुछ काम दीजिए ग्राम पंचायत के अंदर तो सचिव साहब जी का कहना है कि ग्राम पंचायत परसिली का सारा काम जेसीबी मशीन द्वारा किया जाएगा मैं किसी गरीब मजदूर परिवार को काम नहीं दूंगा
अंकित कुमार द्विवेदी का कथन ग्राम पंचायत परसिली के मूल निवासी हूं मैं ग्राम पंचायत परसिली में सारा कार्य जेसीबी मशीन द्वारा कार्य किया जा रहा है और मस्टर रोल में हाजिरी फर्जी तरीके से लगाते हैं जो इंसान काम नहीं किया रहता है उसकी हाजिरी लगा कर जेसीबी मशीन का पैसा भुगतान कर देते हैं और मस्टर रोल के द्वारा बैंक खाते में पैसा आता है एक सप्ताह में 1326 रुपए जिस व्यक्ति के बैंक खाते में पैसा आता है 200 सौ रुपए देके बाकी पैसा सहायक सचिव अरूणांचल द्विवेदी जी द्वारा ले लिया जाता है.