जिले की पहली स्कूल जिसका खुद का गूगल प्ले स्टोर में ऐप है उपलब्ध.सीधी.

सीधी, मड़वास. जल्द ही ऐप और वेबसाइट के माध्यम से लीला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट होगा लॉन्च : परीक्षा प्रभारी.

जिले की पहली स्कूल जिसका खुद का गूगल प्ले स्टोर में ऐप है उपलब्ध
रीवा संभाग की बहुचर्चित स्कूल,
लीला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मड़वास के परीक्षा प्रभारी श्री विनोद मिश्रा ने बताया की लीला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल होम एग्जाम का रिजल्ट ऐप और वेबसाइट के माध्यम से लांच किया जाएगा बच्चों और पेरेंट्स के सहूलियत के लिए लीला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मड़वास ने ऐसा प्लान बनाया है ताकि कोई भी पेरेंट्स को या किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

आपको बताते चलें की लीला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मड़वास के होम एग्जाम की परीक्षाएं अभी हाल ही में संपन्न हुई है और लीला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मड़वास की टेक्नोलॉजी में भी कई पारंगतें प्राप्त कर चुकी है स्कूल न केवल शिक्षा न केवल संस्कार न केवल संस्कृत न केवल परंपरा बल्कि मॉडर्न युग की टेक्नोलॉजी पर भी बेस्ड है और ऐसी टेक्नोलॉजी है जो शहर की स्कूलों में भी मौजूद नहीं है आपको जानकर हर्ष होगा कि सीधी जिले की पहली स्कूल जिसका प्ले स्टोर में खुद का ऐप है।
सभी शिक्षकों ने अच्छा परिश्रम कर 10 दिन में रिजल्ट बनाया ताकि मार्च लास्ट तक रिजल्ट की घोषणा की जा सके ,इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से लीला इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट लांच होने पर हमारे सभी शिक्षक एवं सभी पेरेंट्स बहुत ही गौरवान्वित हैं की ऐसी टेक्नोलॉजी गांव लांच हो रही है जिसका सभी क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया है।

किसी भी डिजिटल स्कूल के विकास के लिए नई तकनीक के संसाधनों तक पहुंच बहुत अहम है. हालांकि, केवल तकनीक से कुछ नहीं होगा. बच्चों को केवल लैपटॉप या कंप्यूटर दे देने भर से काम नहीं चलने वाला. इससे उनकी जानकारी नहीं बेहतर हो सकती. इसीलिए, हमें शिक्षा का स्तर सुधारने और छात्रों की जानकारी बेहतर करने के लिए तकनीक के साथ-साथ अध्यापन के दूसरे परंपरागत तरीक़ों में बदलाव पर भी ध्यान देना होगा.

कभी स्कूलों में रंगीन चार्ट, डायग्राम और मॉडल क्लास की बेहतरीन एजुकेशन को बयां करते थे। लेकिन अब ये क्लास से आउटडेटेड माने जाने लगे। अब जिस क्लास में बेहतर टेक्नॉलजी है उतनी ही बेहतर एजुकेशन का तमगा उसे दिया जाने लगा है। गांव की लीला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मड़वास में इन दिनों तकनीक का चलन काफी बढ़ गया है। फिर चाहे पावरपाइंट प्रेजेंटेशन हो या फिर ऑनलाइन लेक्चर व विडियो ही क्यों न हो। आज लीला स्कूल किसी न किसी रूप में तकनीक को अपनी एजुकेशन का हिस्सा बना रही हैं, यह स्कूल तो पूरी एजुकेशन ही डिजिटल कर दी है। क्लास में लैपटॉप और टैबलट पर पढ़ाई कराने वाले स्कूल भी अब गांव में मौजूद हैं। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाला भविष्य तकनीक का ही है।
लीला स्कूल मड़वास भविष्य के लिए बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है।