ब्रजधाम में पंडित प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़ कर मांगी माफी
कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने राधारानी पर दिए बयान को लेकर माफी मांग ली है। शनिवार को उन्होंने बरसाना के राधारानी मंदिर पहुंचकर दंडवत करते हुए नाक रगड़ कर माफी मांग ली। पं. मिश्रा की टिप्पणी के बाद ब्रजधाम के संतों ने चेतावनी दी थी ,कि यदि प्रदीप मिश्रा राधारानी पर की गई टिप्पणी के बारे में माफी नहीं मांगते हैं, तो उनका विरोध किया जाएगा। ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज ने भी प्रदीप मिश्रा को अज्ञानी बताते नाराजगी जताई थी। शनिवार को पं. प्रदीप मिश्रा अचानक बरसाना पहुंचे, जहां राधारानी के दरबार में दंडवत हो गए और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अगर मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
तेजी से करेंगे लखपति दीदी बनाने का काम: शिवराज
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह ने शाहगंज में 25 करोड़ से ज्यादा की सौगात दीं। कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। सभा के दौरान शिवराज ने मंच पर घुटनों के बल बैठकर जनता का अभिवादन किया। इससे पहले वे गृह ग्राम जैत पहुंचे और कुलदेवी, मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। शाहगंज नगर में प्रवेश करते ही किसानों ने 108 ट्रैक्टरों से पुष्प वर्षा की। जनसभा में शिवराज ने कहा, खेती के विकास और किसानों के कल्याण के लिए काम करना है। उत्पादन बढ़ाना है और लागत कम करना है। किसानों को फसलों का उचित दाम दिलाना है। किसानों से कहा कि कृषि के क्षेत्र में नई पद्धतियां अपनानी है, ताकि खेती से ज्यादा आमदनी हो सके। शिवराज ने यह भी कहा कि हर बहन को लखपति दीदी बनाना है, इस दिशा में भी तेजी से काम करेंगे। आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।
सीएम साहब ने भ्रष्ट अफसर को अपने ही दफ्तर में दी नियुक्ति : सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम दफ्तर में तैनात किए गए अधिकारियों को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सीएम साहब का काम भी अजब है। उन्होंने अपने दफ्तर की कमान ऐसे व्यक्ति को सौंप दी, जिनके कारनामों की लिस्ट काफी लंबी है। तीन साल तक निलंबित रहे इस महानुभाव के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। जो कथित रूप से हनी-मनी से ओत प्रोत हैं। सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी आखिर आप प्रदेश की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं! अब देखना होगा दिल्ली एनडीए सरकार इस पर क्या करेगी ! नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने लिखा कि दिल्ली में एनडीए की सरकार में बैठे इनके आका, जो भ्रष्टाचार की इस बन्दरबांट में वे भी बराबर के हिस्सेदार रहेंगे या फिर हमारे भोले-भाले प्यारे मोहन जी के जन-विरोधी कदमों को पुनर्विचार करेंगे।
हर रामभक्त भाजपा को वोट देगा, अहंकार न पालें: उमा भारती
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा-जरूरी नहीं जो भाजपा को वोट नहीं दे, वह रामभक्त नहीं। हर रामभक्त भाजपा को वोट देगा, ऐसा अहंकार हमें नहीं पालना चाहिए। उमा ने यूपी में लोकसभा में भाजपा को मिलीं कम सीटों पर चिंता जाहिर की। बोलीं- यूपी में निश्चित रूप से सीटें कम हुई हैं। यहां सामाजिक व्यवस्था अलग है। भाजपा समीक्षा करेगी। मैं भी अपना मत दूंगी। उमा भारती ने शिवपुरी में भाजपा नेताओं से भी चर्चा की। उमा भारती ने कहा-पहले हिंदू समाज का मन समझना होगा। हिंदू समाज, समाज व्यवस्था और धर्म व्यवस्था को एक नहीं करता है। उधर, इस्लामिक समाज है जो समाज व्यवस्था और धर्म व्यवस्था को एक करके चलता है। उसी हिसाब से अपना वोट देता है। लेकिन हिंदू समाज सामाजिक व्यवस्था के अनुरूप वोट देता है। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हिंदुओं की रामभक्ति कम हो गई है। वे रामभक्त तो हैं, लेकिन किसी कारणवश वोट भाजपा को नहीं देना चाहते हैं।