दहशत में जी रहे हैं लोग आए दिन हो रही है चोरिया.
पुलिस प्रशासन की हो रही है किरकिरी.
मंगल भारत।रामपुर नैकिन- थाना अंतर्गत पिपराव चौकी के आसपास ग्राम पंचायत में आए दिन चोरी हो रही है बीते महीने 100 से अधिक घरों में हुई चोरियां आज तक पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रही है लोगों में चर्चा है पुलिसप्रशासन चोरों से मिली हुई है चारों तरफ हो रही है पुलिस प्रशासन की किरकिरी कल रात ग्राम पंचायत भैंसराहा ग्राम वासियों की सतर्कता के कारण चोर गिरोह को पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें एक चोर एवं एक बाइक पकड़ी गई लगभग 7 से 8 लोग भागने में रहे कामयाब पकड़ने के बाद पिपराव चौकी को फोन लगाकर चोर एवं एक टू व्हीलर गाड़ी सौंप दी गई ग्राम पंचायत भैंसराहा मे लगभग बीते महीने 10 से 15 घर में चोरी हुई है जिनका नाम डब्बू कुशवाहा डॉक्टर अन्नू जगदीश सेन गोविंद मिश्रा बिजेश कुशवाहा दुजेश शर्मा लालू कुशवाहा नवीन कुशवाहा इत्यादि है एवं आसपास के गांव में जैसे ग्राम शारदा राजन सिंह के दो बैटरी चोरी गई एवं 500 लीटर डीजल राघवेंद्र सिंह मझिगवा के गोमती का ताला तोड़कर चोरों द्वारा सभी सामान ले जाया गया एवं अन्य लोगों के घरों में चोरी हुई अब देखने वाली बात यह है कि इस चोर के माध्यम से कितने चोर पकड़े जाते हैं या जैसा जनता बोलती है पुलिस प्रशासन पैसा लेकर इसे भी छोड़ देगी
कब इन चोर गिरोह का घर दमीदोज करेंगे बताया जाता है कि यह लोनिया परिवार बाणसागर की जमीन में घर बनाकर एक संगठन बनए हुए हैं जैसे ही अल्ट्राटेक सीमेंटप्लांट मे चोरियां कम होती है वैसे इन लोगों द्वारा गांव के तरफ धाबा बोलते हैं और लोगों की जमा पूंजी लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं आज इन लोगों के पास उनके वास्तविक गांव में आलीशान मकान चार-चार फोर व्हीलर गाड़ी एवं टू व्हीलर गाड़ी मौजूद है.