धूमधाम के साथ मनाया गया लायंस क्लब दिल्ली पश्चिम विहार गोल्ड़ का अधिष्ठापन समारोह.
नई दिल्ली.पश्चिम विहार में रेड़िसन ब्लू होटल के मैप्पल गोल्ड़ बैंकट हॉल में लायंस क्लब दिल्ली पश्चिम विहार गोल्ड़ लायंस डिस्ट्रिक्ट 321 ए2 क्लब संख्या 141991 का अधिष्ठापन समारोह कीर्ति 2024 बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अधिष्ठापन समारोह में डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन विनित गोयल ने मुख्य अतिथि, एफवीडीजी लायन दिनेश बतरा एण्ड़ एसवीडीजी लायन उमेश गर्ग ने एस्टीमड़ गेस्ट, पीडीजी लायन नरेन्द्र गोयल, पीडीजी लायन अजय कुमार गोयल, पीडीजी लायन मधु अग्रवाल, पीडीजी लायन कुलदीप कुठीआला, पीडीजी लायन गुरूचरण घई, पीडीजी लायन सुभाष बतरा ने विशिष्ट अतिथि और डीसीएस लायन अनिता जिंदल, डीसीटी लायन आरएन गुप्ता, आरसी लायन धीरज जैन, जेड़सी लायन सुनीता सेठी ने सम्मानित अतिथि कें रूप में शिरकत की। लायन प्रभा सिंधु, लायन ललित मुतरेजा, लायन प्रवीन कुलवाल ने शानदार मंच संचालन करके समारोह मे समा बांध दिया। समारोह के चेयरपर्सन लायन आनंद शर्मा व को-चेयरपर्सन लायन अमित राठी एवं लायन प्रवीण कुमार ने आये हुए अतिथियों का माला व पटका पहनाकर और उपहार भेंट कर सम्मान किया। इसके उपरान्त अधिष्ठापन समारोह का पीएमसीसी लायन विनय गर्ग द्वारा विधिवत शुभारम्भ किया गया। अधिष्ठापन अधिकारी पीएमसीसी एण्ड़ मल्टीपल कारडिनेटर लायन रमन गुप्ता द्वारा वर्ष 2024-25 के नवनियुक्त अध्यक्ष लायन कृष्ण जावला और उनके निदेशक मंड़ल का अधिष्ठापन पूर्ण कराया गया। आईपीडीजी एण्ड़ एमसीटी लायन भारत भूषण दुआ जो क्लब की शान है ने आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत किया। अधिष्ठापन समारोह में पीडीजी एण्ड़ चेयरपर्सन विजन एमडी 321 लायन डाक्टर दिनेश दीपक जोशी विशिष्ठ वक्ता रहे। समारोह में वक्ताओं ने लायंस क्लब की महत्ता और उसके द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला। गवर्नर विनीत गोयल ने अपने संबोधन में सभी से अपील की कि हम सबको अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए और लगाए हुए वृक्ष की देखभाल भी करनी चाहिए। जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए और अपनी खाने की थाली में जूठा छोड़ने से बचना चाहिए। बागपत के प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल गुप्ता जो इस क्लब के साथ पिछले काफी साल से जुड़े हैं और क्लब के साथ सेवा कार्य में जुड़े रहते हैं ने समाज के सभी वर्गों से नम्र अपील की हैं कि समाज के जरूरत मंद लोगो की सेवा करें। कहा कि हमे थाली में उतना ही भोजन लेना चाहिए जितने भोजन को हम ग्रहण कर सकें। उन्होंने उपस्थित लोगों से भोजन की बर्बादी रोकने के लिए समाज को जागरूक करने का आह्वान किया। अधिष्ठापन समारोह के चेयरपर्सन लायन आनन्द शर्मा ने समारोह में आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मीडिया क्लब के मीडिया प्रभारी अनिल गुप्ता, क्लब सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष अमित राठी, भारत भूषण दुआ, ललित मुटरेजा, अनिल गौतम सत्यनारायण गोयल, प्रवीण कूलवाल, मनीष सहनी, रोहित गुप्ता, संजीव गुप्ता एवं क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहें।