गौ माता की ऐसी निर्मम हत्या घोर निंदनीय अपराध दोषियों पर होनी चहिए कड़ी कार्यवाही– राजू .

गौ माता की ऐसी निर्मम हत्या घोर निंदनीय अपराध दोषियों पर होनी चहिए कड़ी कार्यवाही– राजू .

सीधी.शहरी क्षेत्र में विचरण करने वाले गौ वंश को पकड़ने का अभियान नगर पालिका द्वारा सुरु कर दिया गया है संसाधन के अभाव में गौ वंश को पकडऩे के लिए रात्रि 9 बजे के बाद प्रक्रिया शुरू की जाती है। जिसके तहत उन्हें घेरकर दौड़ाते हुए मानस भवन में ले जाया जाता है। जहां परिसर में कैद कर गेट का ताला बंद कर दिया जाता है। यहीं से वाहनों में लोड करवाकर गौ शालाओं में भिजवाया जाता है। इसी अभियान के तहत कल भी गौ वंश को नपा कर्मचारियों ने पकड़ा लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही से तीन गौवंशो की दर्दनाक मृत्यु हो गई उक्त वक्तव्य जय सिंह राजू ने अपने बयान में दिए उन्होंने जिले के पुलिस प्रशासन से मामले हुऐ ( एफआईआर) पर जल्द जल्द कार्यवाही करने की मांग की है जिससे दोषियों को उनके इस घोर अपराध की सजा जल्द–जल्द मिले सके।