पेसा कानून के दावों का समय सीमा में करें निराकरण: सीएम.
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेसा कानून में प्रस्तुत समस्त दावों का निराकरण समय-सीमा निर्धारित कर प्राथमिकता पर किया जाए। कलेक्टर- कमिश्नर कांफ्रेंस में इसकी समीक्षा की जाएगी। इस निर्देश के साथ मुख्यमंत्री ने शनिवार को समत्व भवन में वन अधिकार अधिनियम और पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित टास्क फोर्स की कार्यकारी समिति की बैठक में पेसा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनजातीय कार्य विभाग में पेसा सेल गठित करने पर सहमति प्रदान की। डा. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में समस्त पात्र भाई-बहनों का शत-प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित किया जाए। मध्य प्रदेश तेंदूपत्ते का बड़ा उत्पादक है, लेकिन इसका व्यावसायिक उपयोग अन्य राज्यों में होता है।
खराब धान नहीं खरीदी तो पूर्व सांसद ने प्रबंधक को पीटा
मोहगांव धपेरा में धान खरीदी के दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और उनके साथियों द्वारा धान खरीदी प्रबंधक से मारपीट की गई। इसकी शिकायत लालबर्रा थाने में सहकारी समिति पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों ने की है। पुलिस ने पूर्व सांसद मुंजारे सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। समिति पदाधिकारियों ने धान खरीदी बंद करने की चेतावनी दी है। सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव के सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये ने बताया कि केन्द्र में धान को चेक किया जा रहा था। रामलाल की धान मापदंड के अनुसार नहीं थी। इस बात को लेकर किसान ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को बुला लिया। कंकर मुजारे ने गाली-गलौज करते हुए साथियों से कहा कि इन लोगों को गाड़ी में बंद करके मारो। इस दौरान कंकर मुंजारे, सहजलाल उपवंशी, दीपेश रनगिरे एवं प्रवीण नगपुरे ने समिति प्रबंधक हुकुमचंद बसेने से मारपीट की। पुलिस ने चारों पर मामला दर्ज किया है।
श्री राम तिवारी बने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संस्कृति सलाहकार, आदेश जारी
मध्य प्रदेश शासन ने वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी को एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार श्रीराम तिवारी को उनके मौजूदा कार्यों के साथ-साथ मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तिवारी को इस अतिरिक्त प्रभार के लिए अलग से किसी प्रकार का वेतन, मानदेय या भत्ते नहीं दिए जाएंगे। उनका वेतन और मानदेय उनके मूल पद से ही आहरित होगा। श्रीराम तिवारी वर्तमान में वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके अनुभव और दक्षता को देखते हुए उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है।
संजय श्रीवास्तव ने दिया दिग्विजय सिंह को मानहानि का नोटिस
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही लोकायुक्त-ईडी, आयकर के छापों की कार्रवाई को लेकर अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव पर आरोप लगाए थे जिसमें श्रीवास्तव ने मानहानि का नोटिस, सिंह को भेजा है। इसमें श्रीवास्तव ने सिंह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है व मानहानि के लिए दस करोड़ रु. का मुआवजा दें। नोटिस में उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर वे एक महीने में ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अदालत में अपराधिक व दीवानी मुकादमा दर्ज करा देंगे। श्रीवास्तव ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने उनके खिलाफ आरोप लगाते हुए न केवल बयान दिया था बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था और वे आरोप पूरी तरह से झूठे व निराधार पूर्ण है।