साल के आखिरी दिन बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 450 अंक फिसला

साल के आखिरी दिन बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 450 अंक फिसला

2024 के आखिरी कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला है। बीएसई सेंसेक्स 450 अंक टूटकर 77,843.80 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई 89.60 अंकों की गिरावट के साथ 23,554.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आज दूसरे दिन बड़ी गिरावट है। सोमवार को मजबूत खुलने के बाद आखिरी कारोबारी घंटे में बाजार में बिकवाली हावी हो गया था। आज बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया है। अगर इंडेक्स पर नजर डालें तो आईटी, फार्मा, ऑटो समेत सभी प्रमुख सेक्टर में गिरावट है। सेंसेक्स में लिस्ट 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

तालिबान की मार से बेइज्जती फील कर रहा पाकिस्तान, दे रहा सफाई
पाकिस्तान और अफगानिस्तान इस समय एक दूसरे पर धड़ाधड़ हमले कर रहे हैं। डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में घुसे अफगान के तालिबानी लड़ाके पाकिस्तानी चौकियों पर बम बरसा रहे हैं। इस बीच खबर आई कि तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सेना के एक पोस्ट पर कब्जा कर लिया। लेकिन अब इसे लेकर पाकिस्तानी सेना की सफाई आई है। अफगानिस्तानी बॉर्डर पर पाकिस्तानी चौकी पर टीटीपी के कब्जे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि टीटीपी ने इस वीडियो को खुद जारी किया है। लेकिन अब पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि सेना की इस चौकी को हमले से कुछ समय पहले ही खाली कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि यहां से सैन्यकर्मियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था। यह प्रक्रिया सिर्फ बाजौर तक सीमित नहीं थी बल्कि उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में भी इसी तरह सैन्यकर्मियों को चौकियों से हटा दिया गया था।
नौसेना की बढ़ेगी ताकत- समंदर में ताकत बढ़ाने भारत ने 2861 करोड़ की दी मंजूरी
रक्षा मंत्रालय ने नई दिल्ली में दो अहम कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए। इनकी कुल लागत 2,867 करोड़ है। ये कॉन्ट्रैक्ट भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों की क्षमताओं को बढ़ाने और समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए हैं। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने इन कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप दिया गया। पहला कॉन्ट्रैक्ट 1,990 करोड़ का है। इसे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड एमडीएल मुंबई के साथ साइन किया गया। इसके तहत, डीआरडीओ के विकसित एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन एआईपी प्लग का निर्माण और इसे पारंपरिक पनडुब्बियों में लगाया जाएगा। एआईपी तकनीक डीआरडीओ में स्वदेशी रूप से विकसित की जा रही हैं। दूसरा कॉन्ट्रैक्ट 877 करोड़ का है, जिसे नेवल ग्रुप, फ्रांस के साथ साइन किया गया। इसके तहत, डीआरडीओ के विकसित इलेक्ट्रॉनिक हेवी वेट टॉरपीडो को कलवरी-क्लास पनडुब्बियों में लगाया जाएगा।
पुराने फोन पर नहीं चलेगा वॉट्सएप यूपीआई से दोगुना पैसा भेज सकेंगे
आज साल का आखिरी दिन, कल से कैलेंडर बदल जाएगा। नए साल में कल से कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं। इसके चलते जहां कुछ सुविधाएं बढ़ेंगी, तो कुछ बंदिशों का भी सामना करना पड़ेगा। बदलाव के तहत फीचर फोन से यूपीआई इस्तेमाल करने वाले लोग 1 जनवरी से 10,000 तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। अभी फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट की लिमिट 5,000 है। इसी तरह से पेंशनर्स 1 जनवरी से देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे। इसके लिए अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। अभी जिस बैंक और ब्रांच में खाता है, वहीं से पेंशन ले सकते हैं। इसी तरह से नए साल का किसानों को भी तोहफा मिलने जा रहा है। जिसके तहत किसानों को 1 जनवरी से बिना गारंटी 2 लाख तक लोन मिलेगा। अभी किसानों के लिए बिना गारंटी के लोन की लिमिट 1.6 लाख है। इसी तरह से टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस और डाटा पैक का ऑप्शन देना होगा। जो यूजर डेटा नहीं चाहते, उनके लिए नया पैक सस्ता होगा। अभी जो लोग कॉलिंग के लिए फोन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी डेटा रिचार्ज कराना होता है। वॉट्सएप 1 जनवरी से एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) और उसके पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा।