छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक़, बस्तर संभाग में हुई दो मुठभेड़ों में तीस माओवादियों को मार दिया गया है. बीजापुर ज़िले में हुई कार्रवाई में 26 नक्सलियों की मौत हुई है, वहीं कांकेर में बीएसएफ और राज्य पुलिस की डीआरजी इकाई ने चार माओवादियों को मारने का दावा किया है.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ पुलिस ने दावा किया है कि राज्य के बस्तर संभाग में गुरुवार को दो अलग-अलग कार्रवाइयों में करीब 30 माओवादियों को मार गिराया गया है.
ख़बरों के मुताबिक, बीजापुर जिले में हुई कार्रवाई में 26 नक्सलियों की मौत हुई है, वहीं कांकेर में बीएसएफ और राज्य पुलिस की डीआरजी इकाई ने चार माओवादियों को मारने का दावा किया है.
बताया गया है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत भी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती इलाकों में माओवादी विरोधी अभियान के तहत गंगालूर थाने के अंतर्गत अंड्री के जंगलों में एक संयुक्त टीम तैनात की गई थी.
शाम सात बजे के करीब जारी एक बयान में बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया, ‘बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान संचालित किया जा रहा था… मुठभेड़ के दौरान अब तक 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. घटना स्थल से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं. हमारे एक जवान की शहादत हुई है, उनके पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है… सर्च ऑपरेशन जारी है.’
बताया गया है कि मुठभेड़ स्थल पर माओवादियों के शवों के साथ-साथ बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं.
देश के गृह मंत्री, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई की सराहना की है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार दोपहर दो बजे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा, ‘‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए. मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है.’
सीएम विष्णु देव साय ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा, ‘ क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत उचित है, भयमुक्त होगा बस्तर 2026 तक, यह सुनिश्चित है…. प्रदेश में नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है. आज सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 18 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद होने की भी दुःखद खबर है. उनकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.’
राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह विभाग संभाल रहे विजय शर्मा ने कहा कि ‘यह ऑपरेशन हमारे बहादुर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और मजबूत भुजाओं का प्रमाण है. छत्तीसगढ़ में शांति और विकास की राह में बाधा बनने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.’
ज्ञात हो कि इससे पहले 9 फरवरी को बीजापुर में हुई मुठभेड़ में राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में दो सुरक्षाकर्मी और 31 माओवादी मारे गए थे.
फरवरी में सुरक्षा बलों ने अभियान के दौरान कुल 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और विस्फोटक बरामद किए. 2025 में अब तक 81 से अधिक माओवादी मारे गए हैं.