न्याय दो न्याय दो दोषियो को फासी दो रामपुर में निकाली गई कैंडल यात्रा

रामपुर नैकिन – : प्रदेश मे महिलाओं और बेटियो के साथ हो रहे दुराचार से आहत युवक कांग्रेसियों द्वारा मंदसौर एवं उचेहरा जिला सतना में हुए मासूम बेटियो के मामले में नगर मे कैंडिल मार्च निकाल कर प्रदेश सरकार एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था का विरोध किया गया और साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी कर शिवराज सरकार एवं प्रदेश की बिगडी कानून व्यवस्था पर सवाल खडे किए गए एवं मासूम बेटियो के साथ हुए दुराचार के आरोपियो को फासी की सजा देने की मांग की गई बताते चले कि अभी मंदसौर की घटना से न्यूज चैनलो और अखबारो के पन्नों की स्याही भी नही सूखी थी कि सतना जिले के उचेहरा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसमनिया मे एक पाच वर्ष की मासूम के साथ दरिंदगी की खबर आ गई जिसके कारण आम जन मानस मे सरकार और कानून व्यवस्था के प्रति आक्रोश की लहर छा गई जगह जगह दोषियो को फासी की सजा देने की माग की जाने लगी इन्हीं घटनाओ से आहत युंकाइयो ने कैंडिल मार्च निकालकर अपना जोरदार विरोध दर्ज कराया और जल्द कडी कार्यवाही की माग करते हूए पूरे नगर मे मार्च किया गया जिसमे नगर के लोगो एवं युवाओ का भरपूर समर्थन मिला कार्यक्रम में पहुचे कमलेन्द्र सिंह डब्बू युवक कांग्रेस प्रभारी विधानसभा चुरहट के निर्देशन में एवं वरुण गुप्ता डब्बू के संयोजन मे कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा तैयार की गई थी जिसमें कोठी तिराहे से पीपल चौराहे होते हुए तहसील प्रांगण से न्यू बस स्टैंड रामपुर नैकिन मे कैडिल मार्च का जोरदार नारो के साथ समापन किया गया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शैलेंद्र मिश्रा आमडाड विकास सिंह तितिरा बाघेलान नृपेन्द्र सिंह गुल्लू असलम खान विनय सिंह परिहार अभय कुशवाहा गोल्डी शुक्ला सागर मिश्रा विष्णु प्रसाद गुप्ता भीम गुप्ता नम्रता सिह अमरनाथ जायसवाल सद्दाम खान विवेक चंदेल नीरज मिश्रा अंकित गहरवार अक्षय सिंह तितिरा विपुल सिंह रामरुद्र मिश्रा संतोष साकेत प्रवीण पाण्डेय अंशू सिंह प्रदीप साहू ज्ञानेन्द्र मिश्रा बिनोद प्रजापति बलीराम केवट सूरज पाण्डेय रामबहोर कोल आकाश सोधिया ज्ञानेन्द्र पटेल अमित मिश्रा विपिन तिवारी रामसेवक साहू शिवेन्द्र विश्वकर्मा शिवम सोनी सूरज सोनी प्रशांत गुप्ता रंजीत सिह बरगाही दीपक विश्वकर्मा प्रदीप विश्वकर्मा लालमणि साकेत अमित अग्निहोत्री पुरुषोत्तम लोनिया रवी सिंह बघवार के साथ साथ सैकडो युंकाइयो ने कैंडिल मार्च मे सहभागिता निभाई और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।