शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं यहां अपना वादा पूरा करने आया हूं. पहले की सरकारों ने कभी किसानों के बारे में नहीं सोचा’. पीएम ने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने 5 करोड़ गन्ना किसानों के हितों में फैसले लिए. जब गन्ने की पैदावार ज्यादा होती थी, तो किसानों का पैसा फंस जाता’. उन्होंने कहा कि 14 फसलों की कीमत को 200 से लेकर 1800 रुपए तक बढ़ाया गया.
पीएम मोदी ने किसानों को संबोधन की शुरुआत में कहा कि ‘शहीदों की नगरी शाहजहांपुर के जनमन को मेरा प्रणाम, नमन करता हूं. काकोरी से क्रांति की अलख जगाने वाली शहीदों और आपातकाल का डटकर सामना करने वालों को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. किसानों के बीच पहुंचे पीएम का यहां भव्य स्वागत किया गया. फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर में किसानों के बीच बात कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘इसी प्रकार का प्यार और उत्साह देश के कोने-कोने में देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों यूपी, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में किसानों के बीच जाने का अवसर मिला. जहां भी गया, वहां किसानों ने जो आशीर्वाद दिया, उससे मैं अभिभूत हूं’.
पीएम से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछले 4 साल में कई योजनाएं इस देश मे बिना भेदभाव की लागू हुई हैं. आपने उन लोगों के घड़ियाली आंसू देखे हैं. संसद के अंदर चली बहस के सारे झूठ एक-एक करके धराशाई हो गए. कुछ लोगों ने बताया दिया कि वो पप्पू हैं, और पप्पू ही रहेंगे.’ उन्होंने कहा कि 2019 की दृष्टि से अविश्वास प्रस्ताव का गिरना एक संदेश है. 2019 में हमारी फिर एक मजबूत सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में बनेगी. सीएम योगी ने कहा पिछले 4 साल के दौरान अनेक योजनाएं देश के हित के लिए लागू हुईं. ये योजनाएं बिना किसी मजहब, जाति और धर्म को देखते हुए चल रही हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को संबोधित करते हुए शाहजहांपुर की धरती को क्रांतिकारियों और किसानों की धरती बताया. आजादी के बाद से किसान कभी भी राजनीति का एजेंडा नहीं बने थे, लेकिन ये पहली बार इस सरकार में हुआ
-मंच पर सबसे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे ने संबोधन किया. उन्होंने कहा आज भी गरीब, मजदूर, महिला, किसान, नौजवान भविष्य और वर्तमान में प्रधानमंत्री पर भरोसा करते हैं.
– उन्होंने कहा चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाले नामदार कांग्रेस के गले पड़े हैं, विपक्ष के गले पड़ ही गए हैं, लेकिन वो कल मोदी जी के गले पड़ने आए तो मोदी जी ने उन्हें पीठ थपथपाकर आगे भेज दिया.
आपको बता दें कि पीएम मोदी का एक माह से कम समय में यूपी का ये तीसरा दौरा है. इससे पहले 14 जुलाई को भी पीएम मोदी यूपी के पूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने यूपी की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था.