टूरिज्म टूरिज्म क्विज मैं विंध्या स्कूल चुरहट से छात्र का चयन
टाटा कॉलेज मैं मंगलवार को हुई मध्य प्रदेश टूरिज्म क् विज मैं जिले भर की स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए दो चरणों में हुई इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा हुई जबकि द्वितीय चरण में ऑडियो वीडियो प्रतियोगिता की गई इसमें विंध्या हायर सेकेंडरी स्कूल चुरहट की टीम ने स्थान प्राप्त किया जिसमें अक्षत तिवारी प्रकाश द्विवेदी अभिषेक सोनी शामिल हैं छात्रों की सफलता पर प्राचार्य के यस द्विवेदी व विद्यालय के संपूर्ण टीचर गणों ने इनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की