भोपाल। राजधानी भोपाल के थाना गौतम नगर क्षेत्र में एक स्कूल बस ने एक बच्ची को रौंदा दिया| घटना से गुस्साए लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया वहीं सड़क पर जमकर हंगामा किया| घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों के आक्रोश को शांत कराने की कोशिश की, वहीं कई बार सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाडी समय पर नहीं पहुंची और बस जलती रही।
जानकारी के मुताबिक मामला भोपाल के आरीफ नगर इलाके का है, घटना दोपहर दो बजे की बताई जा रही है। जहां गलियों में अक्सर हादसे हो जाते हैं| इन्ही तंग सड़कों से निकलते हुए एक स्कूल बस ने ओवरब्रिज के नीचे सड़क किनारे खेल रही बच्ची को रौंदा दिया| बस ने टर्न लिया उस समय बच्ची बस की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है यह बस बच्चों को छोड़ने आई थी।
हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया| वहीं घटना से नाराज लोगों ने बस में तोड़फोड़ की फिर आग लगा दी| गुस्साए लोगों ने बस में आग लगाने के अलावा आस-पास के इलाके में भारी तोड़-फोड़ की है| हालात सँभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।