अनियंत्रित होकर पलटी डायल 100, आरक्षक की मौत, दो घायल

राजगढ़ : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाने की डायल 100 हादसे की शिकार हो गई, जिसमे सवार एक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रधान आरक्षक और ड्राइवर हादसे में घायल हुए हैं । कालीपीठ-ब्यावरा रोड पर अचानक स्टेयरिंग लॉक होने के कारण डायल 100 पलट गई जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक बुधवार-गुरवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे कालीपीठ-ब्यावरा रोड पर डायल 100 वाहन क्रमांक 04 टीए 5770 पलट गई| अचानक स्टेयरिंग लॉक होने के कारण यह हादसा हुआ| इस हादसे में एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रधान आरक्षक और वाहन चालक घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर प्रधान आरक्षक को भोपाल रेफर किया गया है।

हादसे में आरक्षक नरेन्द्र सिंह उमठ (40) निवासी पीपलबे की मौके पर मौत हुई है, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र बना (30) निवासी राघौगढ़ व वाहन चालक हिम्मत यादव घायल हो गए। सुरेन्द्र बना को भोपाल रेफेर किया गया है।