श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के वीगे टॉप रफियाबाद इलाके में बुधवार शाम सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया। कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सेना को सुबह आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जवानों ने आतंकियों की घेराबंदी कर ली। इसी दौरान सेना ने बारामूला-उड़ी रोड पर स्थित शीरी इलाके में एक आदमी को ग्रेनेड के साथ पकड़ा। पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति का संबंध आतंकी संगठन अंसर गजवातुल हिंद के साथ है।
स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़ी आतंकी गतिविधियां: पिछले हफ्ते ही सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का एनकाउंटर किया था। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ था। वहीं, दो दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के गांधी नगर इलाके से एक आतंकी गिरफ्तार किया। उसके पास से 8 हैंड ग्रेनेड और 60 हजार रुपए बरामद हुए थे। आशंका जताई गई थी कि आतंकी स्वतंत्रता दिवस समारोह में इनका इस्तेमाल करने की साजिश रच रहे हैं। खुफिया जांच एजेंसियों ने इसके बाद ही देशभर में हाई-अलर्ट जारी कर दिया था.